Sports – अब पहले पति पर फूटा Tv एक्ट्रेस दलजीत का गुस्सा, वो एक मैसेज नहीं करता, कैसा बाप है? #INA

Dalljiet Kaur on Shalin Bhanot: टीवी एक्ट्रेसदलजीत कौर की पर्सनल लाइफ में बवाल मचा हुआ है. एक शादी टूटने के बाद दलजीत ने दूसरी बार घर बसाया और वो भी बर्बाद हो गया. एक्ट्रेस का इन दिनों अपने दूसरे पति निखिल पटेल के साथ झगड़ा चल रहा है. दोनों इस रिश्ते को खत्म करके अब कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं. इस सबके बीच एक इंटरव्यू में दलजीत ने अपने एक्स हसबैंड शालीन भनोट के खिलाफ भी भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि शालीन एक बहुत ही गैरजिम्मेदार पिता हैं. उन्होंने कभी अपने बेटे से बात तक करने की कोशिश नहीं की है.

ये भी पढ़ें- मोटी हो-ये कैसे बाल हैं…साउथ सिनेमा में नित्या मेनन का उड़ता था मजाक, बताए दर्दभरे किस्से

निखिल से शादी करने से पहले शालीन को दी जानकारी 
एक मीडिया पोर्टल को दिए इटरव्यू में दलजीत कौर ने शालीन भनोट को खूब खरी-खोटी सुनाई है. जब दलजीत से पूछा गया कि क्या निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी के बारे में उन्होंने शालीन भनोट को बताया था? दलजीत बोलीं, “हां मैंने बताया था क्योंकि ये मेरा फैसला था. मुझे लगा उसे मालूम होना चाहिए. मैंने निखिल को भी शालीन के बारे में और अपने अतीत के बारे में खुलकर बताया था.”

अपने बेटे को एक मैसेज नहीं करते शालीन
हालांकि, निखिल के साथ शादी टूटने के बाद दलजीत को पहले पति से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. दलजीत ने कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे सपोर्ट की जरुरत नहीं है, और मैं मिस्टर भनोट को बताना चाहती हूं कि मुझे आपके सपोर्ट की जरुरत नहीं है, लेकिन आप अपने बेटे को एक कॉल कर सकते थे. वो बच्चा है और अपने पिता के एक फोन कॉल का हक़दार है, लेकिन उसे अपने पिता की तरफ से कभी कोई मैसेज तक नहीं मिलता है. जब से हमने तलाक लिया है, शालीन ने कभी अपने बेटे से मिलने, बात करने की कोशिश नहीं की है.”

दलजीत कहती हैं कि तलाक के बाद से उन्होंने कभी शालीन को उनके बेटे जेडन से मिलने से मना नहीं किया है. उन्होंने जब पूछा तब मैंने मना नहीं किया. यह 9 सालों से एक पैटर्न रहा है.”

ये भी पढ़ें- कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने गुपचुप कर ली रॉकी जायसवाल संग सगाई? बॉयफ्रेंड के लिए बदल लिया धर्म


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/dalljiet-kaur-lashes-out-on-ex-husband-shalin-bhanot-for-being-irresponsible-father-he-never-send-a-single-message-7347258

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News