Sports – अभी-अभी UP के लाखों कर्मचारियों की हुई चांदी!, 3 माह के एरियर के साथ बढ़ेगा 4% DA, खुशी से मनेगी दिवाली #INA

DA Hike: केन्द्र सरकार के बाद अब अलग-अलग राज्यों ने अपने यहां डीए का ऐलान करना शुरू कर दिया है. ताजा जानकारी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है. जहां कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का खाका तैयार हो चुका है. आज शाम तक या कल तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बढ़े हुए डीए की घोषणा कर सकते हैं. यही नहीं यहां भी कर्मचारियों को जुलाई  से ही डीए की गणना की जाएगी. यानि तीन माह का एरियर भी कर्मचारियों के खाते में दिवाली से पहले ही क्रेडिट किया जाएगा. वित्त विभाग के सूत्रों ने बता दिया है कि इससे सरकार पर लगभग 3000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा..

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: दिवाली से पहले LPG गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटौती, सिर्फ 499 रुपए में पहुंचेगा घर!, खुशी का माहौल

4%फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी 

जानकारी के मुताबिक, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी किये जाने की चर्चा है.  इसका भुगतान भी एरियर के साथ जुलाई 2024 से किया जाएगा. यही नहीं दिवाली पर जो राजपत्रित अधिकारी नहीं है उन्हें बोनस देने की घोषणा का भी खाका तैयार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि राज्य में कुल 12 लाख राज्य कर्मचारी हैं. जिनमें पेशनर्स भी शामिल हैं. कर्मचारी यूनियन का मानना है कि दिवाली से पहले हर साल महंगाई भत्ता और बोनस दिया जाता है. बताया जा रहा है कि यही परमपरा जारी रहेगी. यूपी सरकार सेंट्रल का इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है… 

3000 करोड़ का अधिभार

महंगाई भत्ते और बोनस के लिए राज्य सरकार के कर्मचारीयों, अर्ध सरकारी कर्मचारी और नगरीय निकायों के अतिरिक्त शिक्षकों आदि को भी बढ़ी धनराशि देय होगी. सूत्र बताते हैं कि इससे सरकारी खजाने पर लगभग तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा. इसे लेकर वित्त विभाग ने पहले ही अपनी तैयारी कर ली है.

दो बार बढ़ता है वेतन
 

आपको बता दें कि प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन बढ़ोतरी एक वर्ष दो बार किया जाता है. कहीं कहीं तीन बार भी वेतन बढ़ोतरी की गणना की जाती है.  महंगाई भत्ता जनवरी से जुलाई के मध्य बढ़ाया जाता है वही वेतन बढ़ोतरी जुलाई या जनवरी में की जाती है. 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/just-now-12-lakh-employees-of-up-got-silver-da-will-increase-by-4-with-arrears-of-3-months-employees-rejoiced-7320810

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News