Sports – आगरा की दो बहनें बन गईं बंटी-बबली, फिल्मी स्टाइल में लोगों को लगाया चूना #INA

Agra Bunty-Babli Sister: उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने दो बंटी-बबली बहनों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने इन बहनों से पूछताछ की तो वह भी हैरान रह गए. दरअसल, दोनों बहनें तैयार होकर रोज ऑटो से निकल जाती थी और रास्ते में लोगों को लिफ्ट देने के बहाने ऑटो में बैठा लेती थी. इतना ही नहीं उनके साथ ऑटो ड्राइवर भी मिला हुआ था.

आगरा की दो शातिर बहनें

लोगों को ऑटो में बैठाकर कुछ दूर ले जाकर उन्हें लूट लिया जाता था और फिर चलती ऑटो से शख्स को धक्का दे देती थी. पुलिस को लगातार दो बहनों की शिकायत मिल रही थी. शिकायत पर पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. जब दोनों शातिर बहनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों ने फिल्म बंटी-बबली देखकर यह सीखा है. दोनों शिकार की तलाश में घर से सजधज कर निकलती थी.

यह भी पढ़ें- UP Weather Update: कोहरे के प्रकोप में यूपी, 20 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऑटो में देती थी लूट को अंजाम

इतना ही नहीं उनका फोन ट्रेश ना कर लिया जाए. इसके लिए घर पर ही मोबाइल फोन छोड़ देती थीं और रास्ते में किसी से फोन मांगकर ऑटो ड्राइवर को कॉल कर बुला देती थी. जिसके बाद ऑटो में बैठकर पूरे शहर में घूमती थी और रास्ते में ही सवारी को ऑटो में बैठा लेती थी और फिर उसके साथ लूटपाट करती थी. 

घटना के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान

पुलिस ने दोनों बहनों के साथ ही ऑटो ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर जेल भेज दिया जाएगा. दोनों बहनों के पास से नकद के साथ ही सोने के गहने भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन बहनों के साथ कोई और तो नहीं जुड़ा हुआ है. इन बहनों ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. इस ऑटो वाली अनोखी चोरी के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/uttar-pradesh/two-sisters-from-agra-became-bunty-babli-used-to-deceive-people-in-filmy-style-7612462

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science