Sports – आपने सुना क्या? Amazon Sale 2024 में होम अप्लायंसेज और कुकवेयर पर 80% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा #INA

Amazon Sale 2024: अच्छे ब्रांड का हैंड ब्लेंडर चाहिए या फिर रोबोट वैक्यूम क्लीनर. अमेजन के लिमिटेड टाइम डील में यूरेका और एग्रो जैसे बेहतरीन ब्रांड के होम अप्लायंसेज और कुकवेयर तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं. इस सेल में आप स्मार्ट किचन आइटम्स को 83% के धमाकेदार छूट पर अपना बना सकते हैं. यह सेल लिमिटेड समय के लिए है. इसलिए आज रात 12 बजे से पहले इन सभी होम प्रोडक्ट्स को ऑर्डर कर लें और जोरदार खरीदारी के बीच हजारों रुपये की बचत करें. घर का कोई भी सामान खराब हो गया है या फिर आप नया किचन अप्लायंस खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon Top Deals से उन्हें किफायती कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. इस सेल में गीजर, फैन, कंटेनर, जार सेट सब आपको सस्ते दाम में मिल जाएंगे. हालांकि यहां हम आपको केवल टॉप 5 प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया है.
इस लिस्ट में हैंड ब्लेंडर, रोबोट वैक्यूम क्लीनर, एयर प्यूरीफायर और मॉप जैसी चीजें शामिल हैं. सभी प्रोडक्ट्स पर हैवी डिस्काउंट है. सेल में मिल रहे इन प्रोडक्ट्स की रेटिंग भी अच्छी है. यूजर्स इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर इन प्रोडक्ट्स पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट चाहिए, तो आप एक्सिस बैंक कार्ड, बॉब कार्ड और एचडीएफसी बैंक कार्ड से इनकी खरीदारी कर सकते हैं. इन बैंक कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने से आपको 10% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, अगर आपको कोई सामान बजट से बाहर मालूम पड़े, तो आप उन्हें Amazon Sale Offers में नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इस सेल में कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर एक्स्चेंज ऑफर भी उपलब्ध है. इसलिए मौका हाथ से न जाने दें और बिना देरी किए अपना मन पसंदीदा होम प्रोडक्ट ऑर्डर करें.
गर्मी हो या कड़ाके की ठंड Insulated Lunch Box For Office खाना रखे ताजा हर पल
Amazon Sale 2024: होम अप्लायंसेज और कुकवेयर पर विशेष छूट
ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया अपने शॉपिंग यूजर्स के लिए समय-समय पर आकर्षक डील लेकर आती है. इस सेल में यूजर्स को कई जरूरी प्रोडक्ट्स सस्ते दाम में मिलते हैं. डील में आप उपयोगी होम अप्लायंसेज को बेहतरीन छूट पर अपना बना सकते हैं. अगर आपको भी कोई होम अप्लायंसेज छूट में लेना है, तो आप हमारे इस लिस्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
1. AGARO Royal Hand Blender & Chopper
यह एग्रो का रॉयल हैंड ब्लेंडर है, जिसकी क्वालिटी फास्ट रोटेशनल और मजबूत है. केक, कुकिज और बेकरी के अन्य फूड आइटम्स बनाने के लिए आप इन फूड आइटम्स को यूज कर सकते हैं. इसमें ईजी ब्लेंडिंग प्रोसेस दिया गया है. यह हैंड ब्लेंडर 1500 वॉट के पावरफुल मोटर पर काम करता है. इसकी स्पीड बहुत अच्छी है. Amazon Sale Today में 4,599 रुपये का यह हैंड ब्लेंडर आपको 37% के डिस्काउंट पर मिल जाएगा.
इस हैंड ब्लेंडर में 2 स्पिनिंग मोड्स हैं. स्पीड कंट्रोल करने के लिए इसमें 20 एडजस्टेबल स्पीड ऑप्शन दिया गया है. इसकी मदद से आप चॉपिंगह, मिक्सिंग और प्यूरी बना सकते हैं. स्टेनलेस स्टील के ब्लेड में आपको अच्छी मजबूती मिलती है. ब्लैक कलर का यह हैंड ब्लेंडर बिना खराब हुए लंबे समय तक काम करता है. AGARO Royal Hand Blender & Chopper Price: Rs 2,899
2. NARWAL Freo X Ultra Robot Vacuum
नरवाल का यह स्मार्ट होम अप्लायंसेज रोबोट वैक्यूम क्लीनर और मॉप का कॉम्बो पैक है. इस होम अप्लायंस से आप अपने पूरे घर की सफाई कर सकते हैं. घर में झाड़ू लगाना हो या फिर पोछा करना हो यह होम अप्लायंसेज आपका पूरा काम कर देगा. इसकी पावरफुल सक्शन कैपेसिटी 8200Pa की है. Amazon Sale Offers में ऑटो मॉप ड्राइंग वाला यह वैक्यूम क्लीनर 38% की छूट पर मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,19,990 रुपये है. सेल में यह आपको मात्र 73,990 रुपये में मिल जाएगा.
इस वैक्यूम क्लीनर में जीरो टैंगलिंग फंक्शन है, जिससे इसमें कोई भी सामान फंसता नहीं है. डर्टसेंस ऑटोमेटिकली घर में पड़े गंदगी को डिटेक्ट कर लेता है. 3डी मैपिंग की मदद से इस मशीन में आपके पूरे घर का लोकेशन सेव हो जाता है. एलेक्सा की मदद से इस वैक्यूम क्लीनर को आप वॉयस कंट्रोल कर सकते हैं. NARWAL Freo X Ultra Robot Vacuum Price: Rs 73,990
3. dreame L10 Prime Robot Vacuum Cleaner
अगर आपको बिल्कुल बजट फ्रेंडली दाम में रोबोट वैक्यूम क्लीनर चाहिए, तो आप ड्रीम का यह प्राइम वैक्यूम क्लीनर ले सकते हैं. इसमें 7 मिमी का मॉप लिफ्ट मिल रहा है, जिससे आप पोछे लगा सकते हैं. इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में सेल्फ क्लिनिंग सिस्टम है. यह स्मार्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर के लोकेशन को मैप कर लेता है. Amazon Sale Today में स्मार्ट डिजाइन के इस वैक्यूम क्लीनर को आप 83% के भयंकर छूट पर अपना बना सकते हैं.
इसकी सक्शन कैपेसिटी 4000Pa की है. यह वैक्यूम क्लीनर नेविगेशन सिस्टम के साथ आता है. इसमें 3डी मैपिंग सिस्टम है. वाईफाई से इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर को आप कनेक्ट कर सकते हैं. इसे ऐप कंट्रोल किया जा सकता है. यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर एलेक्सा फीचर के साथ आता है. dreame L10 Prime Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 37,999
यह भी पढ़ें: Best Pressure Cooker 5 Litre से कुकिंग हुई आसान, मिनटो में बनाए छोले, राजमा, और बिरयानी
4. Eureka Forbes Air Purifier
यूरेका फोर्ब्स का शानदार डिजाइन का यह एयर प्यूरीफायर Amazon Sale 2024 में 46% की तगड़ी छूट पर मिल रहा है. सेल में 9,000 रुपये के इस एयर प्यूरीफायर को आप 4,849 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस एयर प्यूरीफायर में ट्रू हेपा H13 फिल्टर है, जो छोटे से छोटे प्रदूशक तत्वों को अच्छी तरह से साफ करता है. सराउंड 360 डिग्री एयर टेक्नोलॉजी पूरे घर को प्रदूषित हवा से मुक्त करती है. यह एयर प्यूरीफायर 99.97% डस्ट और पार्टिक्यूलेट मैटर को साफ करता है.
इसमें 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम है, जिससे आप घर बिल्कुल साफ रहेगा और आप हमेशा साफ व शुद्ध हवा ले सकेंगे. इसकी कवरेज कैपेसिटी 200 स्क्वायर फुट तक की है. सेल में इस एयर प्यूरीफायर को आप 235 रुपये की नो कोस्ट EMI पर भी अपना बना सकते हैं. Eureka Forbes Air Purifier Price: Rs 4,849
5. NARWAL Freo Z Ultra Robot Vacuum
काफी समय से वैक्यूम क्लीनर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं, तो यह लिमिटेड टाइम डील आपके लिए बहुत सही मौका है. इस Amazon Sale Offers में आप नरवाल के अल्ट्रा रोबोट वैक्यूम क्लीनर को 35% के आकर्षक छूट पर अपना बना सकते हैं. इसकी सक्शन कैपेसिटी 12000Pa की है. यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर मॉप के साथ आता है, जिससे इससे आप घर में पोछा भी लगा सकते हैं.
स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले इस रोबोट वैक्यूम क्लीनर में डुअल RGB कैमरा और चिप है. गर्म पानी से इसे आप साफ कर सकते हैं. पेट हेयर और छोट कणों को भी यह वैक्यूम क्लीनर अच्छी तरह से साफ करता है. साइलेंट ऑपरेशन में इस वैक्यूम क्लीनर को आप यूज कर सकते हैं. NARWAL Freo Z Ultra Robot Vacuum Price: Rs 97,990
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाला डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/amazon-sale-2024-on-home-appliances-and-cookware-save-up-to-83-percent-on-hand-blender-robot-vacuum-7660259