Sports – 'आसान नहीं मुझे मिटाना…' धांसू अंदाज में दरवाजा तोड़कर लौट रहे दया, टीवी पर इस दिन टेलीकास्ट होगा स्पाई शो 'CID 2' #INA

CID streaming date revealed: टीवी जगत के मशहूर शो के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें निर्देशक बी.पी. सिंह के स्पाई शो ‘सीआईडी’ (CID) का नाम जरूर शामिल होता है. करीब 20 साल तक इस धारावाहिक ने लोगों का मनोरंजन किया. इस शो ने कई गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं. ऐसे में सीआईडी के फैंस की तादाद भी काफी ज्यादा है. इसी बीच अब जल्द ही ‘सीआईडी’ दोबारा टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. अब तक इस शो से जुड़े कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसे देख लोगों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. इसी बीच अब हाल ही में शो से जुड़ा एक और नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख लोगों के बीच हलचल मच गई है. 

नया प्रोमो हुआ रिलीज

जी हां, हाल ही में सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक नया प्रोमो जारी किया है. इसी के साथ  प्रीमियर डेट भी अनाउंस कर दी है. सामने आए इस नए प्रोमो वीडियो में दया का खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है. प्रोमो की शुरुआत में दया की एंट्री दिखाई गई है. दया अपने स्टाइल में दरवाजा तोड़ते हुए एंट्री मारते दिखते हैं. 

दरवाजा तोड़कर आ रहे दया

वहीं इस प्रोमो में  दया का एक दमदार डायलॉग सुनने को मिल रहा है, – दुश्मन को लगा आसान है मुझे मिटाना, जो भूल चुके हैं उन्हें याद है दिलाना, लौट कर ना आ सकूं, इतनी दूर गया नहीं, जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं.’इस प्रोमो को जारी करते हुए सोनी टीवी ने लिखा है- ‘अपराधी चाहे कितना भी दरवाजा बंद कर लें, दया से नहीं बचेंगे, देखिए सीआईडी 21 दिसंबर से शनिवार और रविवार रात 10 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर.’ अब इस प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. बता दें कि ये क्राइम ड्रामा शो CID दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था, ये एक ऐसा शो था, जिसकी तगड़ी ऑडियंस थी. बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस शो के दीवाने थे.

ये भी पढे़ं- Maharashta Assembly Election : सलमान-शाहरुख ने जिस सीट पर डाला वोट, वहां BCCI के इस अधिकारी ने लगाई जीत की हैट्रिक

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/cid-daya-is-set-to-make-a-heroic-return-with-the-show-know-when-and-where-to-watch-latest-episode-7603617

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science