Sports- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी: थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम -#INA
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे की टीम बृहस्पतिवार को विश्व नंबर 29 थाईलैंड के सामने होगी तो उसकी कोशिश बड़ी जीत दर्ज करने की होगी। भारत ने पहले मैच में मलयेशिया को 4-0 से और तीन बार के विजेता कोरिया को 3-2 से हराया। वहीं, थाईलैंड को विश्व नंबर छह चीन के हाथों 0-15 से करारी हार मिली, लेकिन अगले मैच में उसने मजबूत जापान को 1-1 से बराबरी पर रोककर सभी को हैरान कर दिया।