Sports – ऐश्वर्या की खूबसूरती देख सुष्मिता सेन को लगा डर, जानें क्यों स्टेज पर ही रोने लगी एक्ट्रेस? #INA

Sushmita Sen on Aishwarya Rai Beauty: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय को आज किसी भी पहचान की जरूरत नहीं हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ने छोटी उम्र में मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जितकर अपना और देश का नाम रोशन किया था.  सुष्मिता सेन ने  तो इतिहास ही रच दिया था और 21 मई 1994 को वो मिस यूनिवर्स (Susmita Sen Miss Universe) का खिताब जितने वाली भारत की पहली महिला बनी थी. लेकिन क्या आपको पता हैं इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड मिस यूनिवर्स एक समय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से डर गई थीं. जी हां, चलिए जानते हैं इस पूरे किस्से के बारे में-

 ऐश्वर्या राय की खूबसूरती से डरी सुष्मिता

दरअसल, ये किस्सा साल 1994 का है, जब सुष्मिता ने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्हें पता चला था कि इस  कॉम्पिटिशन में  ऐश्वर्या राय ने भी भाग लिया है तो वो जर गई थी. ऐश्वर्या राय की वजह से कई लड़कियों ने इस  कॉम्पिटिशन से अपना नाम वापस ले लिया था, उनमें से एक सुष्मिता भी थी. एक्ट्रेस ने बताया था- ‘मुझे पता चला कि इस बार ऐश्वर्या भी पार्टिसिपेट कर रही हैं. तो मैंने कहा मेरा भी फॉर्म वापस कर दीजिए. मैं तो नहीं जा रही. मैंने फटाफट अपना फॉर्म वापस ले लिया कि वो बहुत खूबसूरत है भई. बहुत खूबसूरत है और बाकी सारी दुनिया उसे जानती है. मुझे नहीं जाना उसके साथ, तो मैं घर आ गई और मम्मी से जूते पड़े.’

aishwarya sushmita (1)

कैसे बनी मिस इंडिया यूनिवर्स?

सुष्मिता सेन ने बताया था कि उनकी मां के कहने पर उन्होंने अपना फॉर्म दूबारा जमा किया. एक्ट्रेस ने कहा- ‘जो गोवा में हुआ वो मुझे आज भी याद है. ऐश सारे प्रीलिम्स जीत चुकी थी तो इसीलिए मैं मान चुकी थी कि भूल जाओ कुछ नहीं होने वाला. फिर जब फर्स्ट रनर अप ऐश्वर्या राय बोला गया, तो मैं तो बस रोने लगी की  मैं फर्स्ट रनर अप भी नहीं आई.’ लेकिन फिर उन्होंने माहत्मा गांधी से जुड़े सवाल का जवाब दिया और  जजेज इतने इंप्रेस हुए कि सुष्मिता सेन मिस इंडिया यूनिवर्स बन गईं. फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया तीनों बच्चों में से सिर्फ एक का देंगे साथ


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/sushmita-sen-afraid-of-aishwarya-rai-beauty-returned-her-miss-india-form-but-mother-motivate-her-and-actress-defeated-aish-7382555

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News