Sports – कानूनी पचड़े में फंसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हिंदू संगठन ने इस मामले में दर्ज करवाई शिकायत #INA

Nawazuddin Siddiqui: ऑनलाइन गेमिंग के एक विज्ञापन को लेकर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापन में अभिनेता महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. इसलिए नवाजुद्दीन पर महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब करने का आरोप है. हिंदू जनजागृति समिति ने नवाजुद्दीन और ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बिग कैश पोकर के मालिक अंकुर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आइए जानते हैं इसके बारे विस्तार से.

सख्त कार्रवाई

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू जनजागृति समिति ने दावा किया है कि नवाजुद्दीन ऑनलाइन गेम पुलिस की वर्दी पहनकर पोकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं.जो महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका को खराब की है, साथ ही पुलिस की छवि भी खराब हुई है. हिंदू जनजागृति समिति ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र डीजीपी को पत्र लिखा है और मांग की है कि नवाजुद्दीन और अंकुर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

पोकर खेलने को प्रोत्साहित

हिंदू जनजागृति समिति का कहना है कि नवाजुद्दीन इस विज्ञापन में महाराष्ट्र पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं और लोगों से ऐप पर पोकर खेलने का विज्ञापन रहे हैं. कहा गया है कि विज्ञापन में कानून का पालन करने वाले लोगों को जुआ खेलने के लिए कहा जा रहा है, जिससे महाराष्ट्र पुलिस की छवि खराब हो रही है.

पत्र लिखकर मुद्दा उठाया गया

मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र में लिखकर यह मुद्दा उठाया गया है. पत्र में महाराष्ट्र सिविल सेवा नियम 1979 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 के तहत प्रतिबंध लगाने और सिंह और सिंह दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

हिंदू संगठन समिति ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा विज्ञापन कानून के लिए हानिकारक और अपमानजनक है. हिंदू संगठनने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. लेकिन नवाजुद्दीन ने अभी तक इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/bollywood/hindu-janajagruti-samiti-against-nawazuddin-siddiqui-demanded-strict-action-from-mumbai-govt-for-online-gaming-advertisement-7353816

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science