Sports – खड़े मसाले पीसने हो या फिर निकालना हो फ्रेश जूस, ये Butterfly Juicer Mixer Grinder करेंगे मुश्किल काम को आसान #INA

Butterfly Juicer Mixer Grinder: यहां बटरफ्लाई ब्रांड ये जूसर मिक्सर ग्राइंडर के टॉप-5 ऑप्शन पेश किये जा रहे हैं, जिनका चुनाव कीमत, फीचर्स और रेटिंग्स के आधार पर किया गया है. इनमें अलग-अलग स्पीड सेटिंग्स दी हैं जिससे अपनी जरूरतों के अनुसार ऑपरेट किया जा सकता है और इन जूसर मिक्सर ग्राइंडर के साथ अलग-अलग साइज के जार दिए गए हैं जिनमें शार्प ब्लेड हुए हैं. फलों का जूस निकालना हो या फिर सूखे और गीले मसाले पीसने हो ये आपका काम काफी आसान बना देंगे। इनमें पावरफुल मोटर लगी है, जो किसी भी मुश्किल ग्राइंडिंग को काफी आसानी बना देंगी, जिससे आपका काम झटपट हो जायेगा.

Butterfly Mixer Grinder की मजबूत एबीएस बॉडी है और इसमें ओवरहीटिंग से सिक्योरिटी के लिए ऑटोमैटिक शट-ऑफ फीचर भी दिया गया है, जिससे आप इन्हें आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनका डिज़ाइन भी काफी स्टाइलिश है जो आपके किचन को लुक को अपग्रेड करते हैं. वेट ग्राइंडिंग, चटनी ग्राइंडिंग, ग्रेटिंग, मिन्सिंग, ड्राई ग्राइंडिंग और ब्लेंडिंग जैसे काम आसान बनाने वाले जूसर मिक्सर ग्राइंडर अच्छी वारंटी के साथ आते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है. काम पूरा होने के बाद इन्हें आसानी से साफ भी किया जा सकता है, क्योंकि इनके अंदर काफी स्पेस मिलता है. 

Best Havells Water Heater In India से मिनटों में मिलेगा गर्म पानी, चुटकियों में पाएं चिलचिलाती ठंड से राहत

Butterfly Juicer Mixer Grinder मसाला पीसने और जूस बनाने के आएंगे काम

टॉप क्लास वाले Juicer Mixer Grinder को इस्तेमाल करके आपका कुकिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है, तो चलिए देखते हैं कौन-से हैं वो बेस्ट ऑप्शन और क्या है उनकी कीमत. 

1. Butterfly Smart 750 Watts Mixer Grinder 

स्टेनलेस स्टील जार और PC जूसर जार के साथ आ रहे मिक्सर ग्राइंडर की ABS प्लास्टिक बॉडी है साथ ही इसमें स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगे हैं. 230 वोल्ट की खपत करने वाला यह मिक्सर ग्राइंडर एक एनर्जी एफिशिएंट प्रोडक्ट है. स्पीड रेगुलेटिंग नॉब एक ​​स्मार्ट फीचर है जो अलग-अलग स्पीड लिमिट को एडजस्ट करने के आपके उद्देश्य को पूरा करता है. 

Butterfly Smart 750 Watts Mixer Grinder

यहां देखें 

स्मार्ट 750-वाट मिक्सर ग्राइंडर में एक मजबूत और टिकाऊ हैंडल है. इसमें एलईडी पावर इंडिकेटर भी दिया गया है. Mixer Juicer पर कंपनी की तरफ से 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है. Butterfly Mixer Grinder Price: Rs3,099 

2. Butterfly Magnum 1.2HP Mixer Grinder

3 स्टेनलेस स्टील मल्टीपर्पस जार और 1 जूसर जार के साथ आ रहा मिक्सर ग्राइंडर हैंड्सफ्री ऑपरेशन करता है. इसमें 100% कॉपर मोटर लगी है, जो लाइफटाइम वारंटी के साथ आती है. इस मिक्सर-ग्राइंडर के जूसर जार को  पॉलीकार्बोनेट मटेरियल के साथ डिज़ाइन किया गया है. 

Butterfly Magnum 1.2HP Mixer Grinder

यहां देखें

इस Butterfly Juicer Mixer Grinder में जूस एक्सट्रैक्टर जार, लिक्विडाइजिंग जार, ग्राइंडिंग जार और चटनी जार मिलते हैं  जो वेट ग्राइंडिंग, चटनी ग्राइंडिंग, ग्रेटिंग, मिन्सिंग, ड्राई ग्राइंडिंग और ब्लेंडिंग जैसे काम को आसान बनाते हैं. Butterfly Mixer Grinder Price: Rs5,278

3. Butterfly Smart 750-Watt Mixer Grinder

मिक्सर ग्राइंडर 4 जार के साथ और स्मार्ट 150-वाट टेबल टॉप और वेट ग्राइंडर कोकोनट स्क्रैपर अटैचमेंट के साथ आता है. पावर ऑन कंडीशन और नॉब को इंडीकेट करने के लिए मिक्सर ग्राइंडर पर एलईडी लाइट लगी है. इसका इस्तेमाल ग्राइंडिंग, मिक्सिंग और जूसिंग के लिए किया जा सकता है. 

Butterfly Smart 750-Watt Mixer Grinder

यहां देखें

इस मिक्सर ग्राइंडर में पावरफुल 750 वॉट की मोटर है, जो किसी भी मुश्किल काम को आसानी से कर सकती है. इसमें ओवरहीटिंग से सिक्योरिटी के लिए ऑटोमैटिक शट-ऑफ फीचर भी दिया गया है. Butterfly Mixer Grinder Price: Rs7,198


Amazon Sale Offers से 80% डिस्काउंट में घर लाएं Copper Water Dispenser, शरीर के साथ रखें दिल का ख्याल

4. Butterfly Jet Elite Mixer Grinder

4 जार के साथ आने वाले मिक्सर ग्राइंडर पर 2 साल की वारंटी मिल रही है. इसके ब्लेड का मटेरियल स्टेनलेस स्टील का है और ABS बॉडी दी गई है जो शॉकप्रूफ है. 3 स्पीड कंट्रोल के साथ इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. यूज़र्स ने भी मिक्सर जूसर ग्राइंडर को टॉप रेटिंग्स दी है. 

Butterfly Jet Elite Mixer Grinder

यहां देखें

इसमें बेहद पावरफुल मोटर दी गई है जो काफी ड्यूरेबल है. इसमें 4 जार अलग-अलग साइज में दिए गए हैं. जूसिंग, ग्राइंडिंग और ब्लेंडिंग के लिए  Mixer Juicer एकदम बेस्ट है. Butterfly Mixer Grinder Price: Rs3,299

5. Butterfly 750 Watts 4 Jar Mixer Grinder

मिक्सर ग्राइंडर सब्जियों और फलों को आसानी से काटने के लिए स्ट्रिंग फ़ंक्शन के साथ आता है और लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए इसकी ABS प्लास्टिक बॉडी है. 750 वाट 4 जार मिक्सर ग्राइंडर जिसमें 1.5 लीटर जूसर जार, 1.5 लीटर स्टेनलेस स्टील जार, 0.75 लीटर स्टेनलेस स्टील जार और 0.4 लीटर चटनी जार है. 

Butterfly 750 Watts 4 Jar Mixer Grinder

यहां देखें

इसे आसानी से साफ भी किया जा सकेगा क्योंकि इनके अंदर का स्पेस काफी ज्यादा दिया गया है साथ ही व्हिप के साथ 3 स्पीड सेटिंग ऑपरेशन इसमें दिया गया है. Butterfly Mixer Grinder Price: Rs3,397

Butterfly Juicer Mixer Grinder में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/best-butterfly-juicer-mixer-grinders-offer-a-perfect-blend-of-efficiency-and-reliability-7607613

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News