Sports – खुशखबरी: पांच लाख के मुफ्त इलाज के बाद भी फ्री उपचार करवा सकते हैं बुजुर्ग, ऐसे पाएं योजना का फायदा #INA

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है, उन्हें इलाज के लिए अलग से पांच लाख रुपये का टॉप-अप दिया जाएगा. एक लाभार्थी परिवार को अभी साल में पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिलती है. लेकिन अब, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख रुपये के इलाज की सुविधा मिलेगी. यही नहीं, प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा. 

पांच लाख रुपये का टॉप-अप दिया जाएगा

स्टेट एजेंसी फॉर कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेज सर्विसेज की सीईओ संगीत सिंह ने बताया कि अगर आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनवाना है तो उसके लिए आधार कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड में दर्ज जन्म तारीख से ही उम्र का सत्यापन किया जाएगा. आयुष्मान योजना के लाभार्थी में शामिल किसी 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ने पांच लाख रुपये का इलाज करवा लिया है फिर भी उसे पांच लाख रुपये का टॉप अप दिया जाएगा. 

आयुष्मान योजना की जरुरत नहीं

ऐसे परिवार, जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हैं, उनके परिवार के बुजुर्गों को भी लाभ मिलेगा. 70 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी बुजुर्ग आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवा सकता है. अगर कोई बुजुर्ग आपके परिवार में भी है तो उसे भी साल भर में पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Gold Price Down: धनतेरस के बाद धड़ाम हुई सोने की कीमत, इन शहरों में महज इतने रुपये में बिक रहा है गोल्ड

एनएचए की वेबसाइट की मदद से कार्ड बनवा सकते हैं

प्रदेश में इस आयु वर्ग के तमाम बुजुर्गों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और अन्य योजना से इलाज की सुविधा मिलेगी. उनसे एक बार पूछा जाएगा कि वे वर्तमान योजना में ही रहना चाहते हैं या फिर आयुष्मान भारत योजना में. कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप एनएचए की वेबसाइट की मदद से कार्ड बनवा सकते हैं. 

5,784 अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज की सुविधा

आयुष्मान योजना का लाभ उत्तर प्रदेश में 5,784 अस्पताल दे रहे हैं. इनमें 2,948 सरकारी अस्पताल हैं और 2,836 निजी अस्पताल हैं. सूचीबद्ध अस्पतालों और उसमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में आप जानकारी pmjay.gov.in या फिर टोल फ्री नंबर- 180018004444 के माध्यम से ले सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिलाओं के लिए सरकार ने शुरू की खास योजना, व्यापार शुरू करने के लिए मिलेगा 60 हजार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/ayushman-card-free-treatment-70-years-old-ayushman-vaya-vandana-card-7374271

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News