Sports – 'गुम है किसी के प्यार में' अब तापसी बनेगी रजत-सवि कि दुश्मन, पति का बदला लेने के लिए करेगी ठक्कर खानदान को तबाह #INA

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में रोजाना ही महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. शो में 
सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. तभी तो यह शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. इस शो का क्रेज फैंस के बीच दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों आपने देखा था कि रजत-जिगर को तापसी को धमकाते हुए सुन लेता है. इसके बाद रजत-तापसी को जिगर की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए कहेगा. 

रजत करेगा सवि को बेकसूर साबित

वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे आप देखेंगे कि रजत घरवालों के आगे जिगर का सच सामने लाता है. सबके सामने सबूतों के साथ जिगर के काले कारनामों की पोल खोलेगा और सवि को बेकसूर साबित करेगा. ‘गुम है किसी के प्यार में’ एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. इसके बाद  आप देखेंगे कि रजत अपने जीजा को पत्नी संग बतमीजी करने के जुर्म में उसे जेल भेजेगा. ऐसे में जाते जाते जिगर धमकी देता है कि वो फिर एक बार इस घर में आकार सभी से बदला लेगा.

तापसी करेगी अब ठक्कर खानदान का जीना हराम

इसके बाद बेकसूर होते ही सवि जिगर को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी. वहीं दूसरी तरफ सवि-रजत के अलगाव का फायदा उठाकर आशका जज को लेकर ठक्कर हाउस में आकार तमाशा करेगी. वह जबरदस्ती सवि और रजत से सई कि कस्टडी कि मांग करेगी. हालांकि आशका को सई जज से सामने झूठा साबित कर देगी. सई कहेगी कि उसे अपनी परी मम्मा के साथ ही रहना है. ‘गुम है किसी के प्यार में’ एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा जिगर जाते-जाते तापसी को उसी के भाई और भाभी को लेकर भड़काता है. ऐसे में अब तापसी अपने पति का बदला जल्द ही ठक्कर खानदान से लेने वाली है.वहीं आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. 

ये भी पढे़ं- लॉरेंस बिश्नोई चाहता है इस मंदिर में मत्था टेककर सलमान खान मांगे माफी, जानें क्या है खासियत?


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/tv-serial-ghum-hai-kisikey-pyaar-meiin-upcoming-twist-now-taapsee-will-become-rajat-savis-enemy-to-take-revenge-of-her-husband-7319292

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News