Sports – गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया जोधपुर, दिनदहाड़े जमानत पर बाहर आये युवक की हत्या, वारदात सीसीटीव में कैद #INA

Jodhpur Firing: राजस्थान का जोधपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां बेखौफ बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर बैठे युवक के सिर में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग से संगरिया क्षेत्र में सनसनी फैसल गयी. इलाके में हर कोई सहमा हुआ है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गये. इधर, गोली की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई. 

वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस इसी फुटेज के आधार पर हमलावरों को पकड़ने का दावा कर रही है. डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि संगरिया क्षेत्र में एक युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सुभाष बिश्नोई के रूप में की.

कौन है सुभाष बिश्नोई

मिली जानकारी के अनुसार सुभाष बिश्नोई डांगियावास थाना क्षेत्र के खेड़ी सालवा गांव का रहने वाला था. राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी दुश्मनी है. गांव में मृतक के परिवार की दूसरे परिवार से दुश्मनी है. दोनों परिवारों के बीच पहले भी कई वारदात हो चुकी है. मृतक युवक सुभाष बिश्नोई इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर आया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचायेगी.

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

पुलिस के मुताबिक सुभाष बिश्नोई संगरिया क्षेत्र में रिश्तेदार से मिलने आया था. इस दौरान हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शुरुआती तफ्तीश में सामने आया है कि मृतक के मिलने वाले ही थे. सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सुभाष को पैसे देते हुए नजर आ रहा है. दूसरा व्यक्ति सुभाष को गोली मारते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि जोधपुर पुलिस कमेस्ट्रेट ईस्ट के डांगियावास थाना अंतर्गत खेड़ी सालवा गांव निवासी चित्रा राम बिश्नोई की वर्षों पहले हत्या कर दी गई थी. अब तक पुरानी दुश्मनी में कुल चार हत्याकांड हुए हैं. पुलिस को अंदेशा है कि अब सुभाष बिश्नोई की हत्या कर पुरानी दुश्मनी का बदला लिया गया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/rajasthan/jodhpur-youth-on-bail-shot-dead-broad-daylight-cctv-captured-incident-7293431

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science