Sports – झारखंड में NDA या इंडिया एलायंस? आज आएगा जनता का फैसला #INA
Jharkhand Assembly Election 2024 Result Live: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इस चुनाव में एक तरफ एनडीए तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है. दोनों ही गठबंधन ने जमकर चुनावी रैलियां की और एक-दूसरे पर जमकर निशान साधा. इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में जहां इंडिया गठबंधन ने मईया सम्मान योजना का कार्ड खेला तो दूसरी तरफ एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जमकर उठाया.
#WATCH | Counting for #JharkhandElections2024 to take place today. The fate of candidates on all 81 Assembly seats to be decided.
Visuals from the Congress office in Ranchi. pic.twitter.com/AgmZz73UT2
— ANI (@ANI) November 23, 2024
मईया सम्मान योजना या बांग्लादेशी घुसपैठ!
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन चुनावी मैदान में उतरी तो एनडीए ने अब तक किसी सीएम चेहरे पर दांव ही नहीं खेला. पिछली बार की तरह इस बार भी एनडीए पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ी. बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जीत का दावा कर रहे हैं तो जेएमएम नेता भी खुद को विजेता बताती नजर आ रही है. खैर, प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है, आज तो वह स्पष्ट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटों की गिनती, अपनी-अपनी जीत के दावे भर रहीं सभी पार्टियां
सत्ता में किसकी होगी वापसी?
2019 झारखंड विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी और जेएमएम नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच मुकाबला हुआ. इस चुनाव में महागठबंधन की जीत हुई और बीजेपी के हाथ से सत्ता चली गई. बीजेपी ने तत्कालीन सीएम रघुबर दास के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था. खुद रघुबर दास भी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे और जमशेदपुर पूर्व सीट से हार गए थे.
किसके पास बहुमत!
हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर तो बढ़े, लेकिन फिर भी बीजेपी बहुमत पेश नहीं कर पाई. एक बार फिर से बीजेपी सत्ता में वापसी करने के लिए विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ रैलियां करती नजर आई तो दूसरी तरफ सत्ता में बने रहने के लिए हेमंत सोरेन की अगुवाई में इंडिया गठबंधन भी जोरशोर से चुनावी सभाओं को संबोधित करते दिखे. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता ने एक बार फिर से इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया है या फिर एनडीए को मौका दिया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/jharkhand/nda-or-india-alliance-in-jharkhand-assembly-election-2024-result-live-7601725