Sports – टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस सीनियर खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, रणजी टीम में भी नहीं मिली जगह #INA

Bhuvneshwar Kumar: सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्नर कुमार लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कई युवा गेंदबाजों को तीनों ही फॉर्मेट में बीसीसीआई ने मौका दिया है लेकिन भुवी को किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है. इससे संकेत मिलता है कि बोर्ड भुवनेश्वर कुमार से आगे देख रही है. रणजी में भी भुवनेश्वर को जगह नहीं मिली है. ये उनके लिए बड़ा झटका है.

इस टूर्नामेंट में मौका नहीं 

टीम इंडिया से बाहर रहते हुए भी भुवनेश्वर कुमार आईपीएल और यूपी टी 20 लीग, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हैं लेकिन भुवी को आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए यूपी स्कवॉड में जगह नहीं दी गई है. इससे साफ हो गया है कि इस अनुभवी गेंदबाज की टीम इंडिया में वापसी अब लगभग मुश्किल है. अब वे सिर्फ आईपीएल में ही नजर आ सकते हैं.

लगभग 2 साल से टीम से बाहर

भुवनेश्वर कुमार ने लगभग 2 साल पहले 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. ये टी 20 मैच था. इस मैच के बाद बीसीसीआई ने कभी भी भुवी की तरफ ध्यान नहीं दिया है. भुवी टी 20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. टेस्ट और वनडे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी 20 में भुवनेश्वर ने 90 विकेट लिए है. उन्होंने अब तक 72 प्रथम श्रेणी मैच में 128 विकेट झटके हैं, जबकि 173 लिस्ट A मैच में उन्होंने 170 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 286 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 470 विकेट अपने नाम किए हैं.

स्कवॉड में शामिल खिलाड़ी 

आर्यन जुयाल (कप्तान, विकेटकीपर), स्वास्तिक चिकारा, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, नितीश राणा, सौरभ कुमार, अंकित राजपूत, आकिब खान, विप्रज निगम, यश दयाल, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ यादव, माधव कौशिक, विजय कुमार, आदित्य शर्मा ( Wk), कृतज्ञ सिंह

स्टैंडबाय: अटल बिहारी राय, प्रिंस यादव, अभिषेक गोस्वामी, विनीत पंवार, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जयसवाल

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: तगड़ी प्लानिंग के साथ भारत आ रही न्यूजीलैंड, कप्तान ने खुद किया खुलासा, टीम इंडिया को दी चेतावनी

ये भी पढ़ें-  Harry Brook: तिहरे शतक से नहीं भरा मन, अब मुल्तान की इस खास चीज को इंग्लैंड ले जाना चाहते हैं हैरी ब्रूक

ये भी पढ़ें-  Hardik Pandya Birthday: वे 5 विवाद जिसने हार्दिक पांड्या की इमेज को पहुंचाया तगड़ा नुकसान, फैंस ने भर-भर कर दी थी गाली


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/bhuvneshwar-kumar-not-selected-for-ranji-trophy-in-up-squad-7306553

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News