Sports – तलाक के बाद एक्ट्रेस ने सफेद से काला करवाया वेडिंग गाउन, सामने आई वजह #INA
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 2021 में नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था. अब उन्होंने नागा चैतन्य के साथ तलाक के बाद उन्हें हुई ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. एक्ट्रेस शादी के 4 साल बाद नागा चैतन्य से अलग हो गई थी. वहीं अब एक्ट्रेस ने तीन साल बाद अपनी वेडिंग ड्रेस को री-डिजाइन करा लिया है. उन्होंने अपनी व्हाइट ड्रेस को ब्लैक ड्रेस करवा लिया है.
तलाक के बारे में बताया
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया – ”दुर्भाग्य से, हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जो पूरी तरह से पितृसत्तात्मक है. यहां कभी भी कुछ गलत होता है तो एक महिला को इसका शिकार होना पड़ता है. एक महिला को बहुत अधिक आलोचना और बहुत अधिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, न केवल ऑनलाइन, बल्कि वास्तविक जीवन में भी.”
लोगों ने कहा यूज्ड
तलाक के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा- ”जब एक महिला तलाक से गुजरती है, तो उसके साथ शर्म और कलंक जुड़ जाता है. मुझे ‘सेकंड हैंड’, ‘यूज्ड’ और ‘वेस्टेड लाइफ’ जैसे बहुत सारे टैग मिले. आपको एक ऐसे कोने में धकेल दिया जाता है, जहां आपको ऐसा महसूस होने लगता है कि आप असफल हैं, क्योंकि एक समय आपकी शादी हुई थी और अब आपकी शादी टूट गई है और मेरा मानना है कि यह उन परिवारों और लड़कियों के लिए वास्तव में कठिन हो सकता है जो इससे गुजर चुके हैं.”
वेडिंग गाउन के बारे में बताया सच
अपने वेडिंग गाउन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया- दरअसल, शुरुआत में, यह बहुत दुखदायी था. मैंने इसे पलटने का फैसला किया. मैंने इसका मालिक बनने का फैसला किया. मैं अलग हो गई हूं, मेरा तलाक हो गया है. चीजें फेयरी टेल जैसी नहीं रहीं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि मैं एक कोने में बैठ जाऊं, इसके बारे में रोऊं और फिर कभी जीने की हिम्मत न जुटाऊं. यह किसी तरह का बदला या कुछ और नहीं था. यह वास्तव में कोई बहुत बड़ा इशारा नहीं था. ऐसा हुआ है. मैं यह जानती हूं और मैं इससे छिप नहीं सकती. इसका मतलब यह नहीं है कि मेरी जिंदगी यहीं खत्म हो जाती है. ‘यह वहीं से शुरू होता है जहां यह समाप्त होता है.”
ये भी पढ़ें- 26/11 की घटना पर आधारित है ये फिल्में और वेब सीरीज, देखकर दहल जागा दिल
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/after-divorce-actress-changed-her-wedding-gown-color-from-white-to-black-people-said-second-hand-7611313