Sports – दशहरा के अगले दिन AQI ख़राब श्रेणी से बाहर, CPCB ने आंकड़ा जारी किया #INA

दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में सर्दियां प्रदूषण लेकर आती हैं. लेकिन आज दशहरा के अगले दिन भी हम दिल्ली में साफ़ हवा में सांस ले रहे हैं. दशहरा के अगले दिन आम तौर पर AQI ख़राब श्रेणी में होता है. पिछले दस दिनों से दिल्ली में बारिश नहीं हुई है, इसके बावजूद दिल्ली में AQI पुअर कैटेगरी से बाहर है. 

पिछले साल भी 12 अक्टूबर तक 200 दिन ऐसे थे जिन्हें AQI के मामले में अच्छे दिन कहा जाता है. इस साल भी जनवरी से 12 अक्टूबर के बीच दिल्ली ने अच्छे दिनों वाले AQI के लक्ष्य को पूरा किया है. 2016 से अब तक केवल कोरोना के दौरान 2020 में ऐसा हुआ था. लेकिन कोरोना के बाद लगातार दूसरे साल ऐसा हुआ है कि 365 में से 200 दिन AQI के हिसाब से अच्छे रहे. 2016 में यह संख्या 109-दिन थी. 

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है

कल केंद्र की एजेंसी CPCB ने यह आंकड़ा जारी किया है. भाजपा नेता जो लगातार बोलते हैं कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, वे एक बार केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को फ़ोन कर लें और CPCB से भी कन्फ़र्म कर लें. AQI के हिसाब से ये अच्छे दिन इसलिए हैं क्योंकि सरकार के प्रयास के साथ साथ बारिश भी ज़्यादा हो रही है. डस्ट पॉल्यूशन, व्हीकल पॉल्यूशन, बायो मास बर्निंग आदि पर कंट्रोल के लिए बारिश ज़रूरी है.

खास तौर पर दिवाली के बाद जब पराली का धुआं भी बढ़ता है, वैसे समय में कृत्रिम बारिश कारगर उपाय हो सकती है. 30 अगस्त को मैंने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इसे लेकर चिट्ठी लिखी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. दोबारा 10 अक्टूबर को चिट्ठी लिखी है. अगर बारिश के कारण प्रदूषण का स्तर ठीक हो रहा है, तो कृत्रिम बारिश का प्रयोग हमें करना चाहिए. IIT के पास यह तकनीक है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/delhi-and-ncr/next-day-of-dussehra-aqi-out-of-poor-category-cpcb-releases-data-7311391

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science