Sports – दिवाली पर धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी ने किया धमाका, बॉक्स ऑफिस पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड #INA

Dharmendra-Hema Malini: दिवाली  (Diwali 2024) का त्योहार आने में अब बस कुछ दिन बाकि है, ऐसे में चारों और इसकी तैयारियां चल रही है.  हर साल दीवाली के मौके पर कई फिल्में रिलीज होती है, जो दर्शकों का मनोरंजन करती हैं. इस साल भी दो फिल्में रिलीज होने जा रही है, जिनमें भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiya ) और सिंघम अगेन (Singham 3) शामिल है. लेकिन आज हम आपके उस हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़े पर्दे पर 52 साल पहले दीवाली के ही मौके पर रिलीज हुई थी, और उस फिल्म ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को ही बदलकर रख दिया है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी लीड रोल में थे. चलिए जानते हैं कौन सी थी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म. 

दिवाली पर हेमा-धर्मेंद्र की जोड़ी का कमाल

हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो साल 1972 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम सीता और गीता (Seeta Aur Geeta) है. ये फिल्म सिनेमाघरों में  17 नवंबर को रिलीज हुई थी और उस साल देशभर में दीवाली 5 नवंबर तो बनाई गई थी. ऐसे में सीता और गीता को दीवाली के आस-पास रिलीज होने के चलते उस समय की सबसे सफल फिल्म माना गया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था, फिल्म में हेमा का डबल रोल था. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा फिल्म में संजीव कुमार भी नजर आए थे. सीता और गीता उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.

sita

धर्मेंद्र और हेमा की पॉपुलर फिल्में

हेमा मालिनी रियल लाइफ कपल तो है ही, लेकिन लोगों ने इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. सीता और गीता के अलावा इस कपल ने कई सारी फिल्मों में काम किया है. जिनमें राजा रानी, धर्म और कानून, पत्थर और पायल, मां, आंतक, टिंकू, जुगनू, चरस , प्रतिज्ञा ड्रीम गर्ल शामिल है. साथ ही दोनों की जोड़ी शोले में भी देखी गई थी, जिसके डायलॉग लोगों के जुबान पर आज भी रहे हैं. बता दें,, हेमा मालिनी ने तो फिल्मों से ब्रेक ले लिया है. लेकिन धर्मेंद्र को 203 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और साल 2024 में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- दिवाली पर सिनेमाघरों में लगा फिल्मों का मेला , ‘स्त्री ‘, ‘भेड़िया’ से लेकर ‘मुंज्या’ तक दोबारा हुई रिलीज


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/dharmendra-hema-malini-film-released-53-years-back-on-diwali-set-fire-on-box-office-seeta-aur-geeta-7372288

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News