Sports – 'देश पहले फ्रेंचाइजी बाद में….' IPL 2025 से पहले CSK पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, रचिन रवींद्र हैं वजह #INA

Robin Uthappa Furious CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को खरी-खोटी सुना दी. तो आइए जानते हैं कि उथप्पा आखिर CSK पर इतना क्यों भड़क गए हैं.

दरअसल, हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान रचिन रविंद्र सीएसके एकेडमी आए थे, जहां उन्होंने प्रैक्टिस किया था. उथप्पा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि देश के आगे फ्रेंचाइजी के प्लेयर्स की मदद करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां देश की बात आए, वहां फ्रेंचाइजी की खिलाड़ियों के साथ एक लाइन ड्रॉ होनी चाहिए. 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उथप्पा ने कहा, “रचिन रविंद्र यहां आएं और CSK अकेडमी में प्रैक्टिस किया. सीएसके एक शानदार फ्रेंचाइजी है जो हमेशा अपने खिलाड़ियों का ध्यान रखती है, लेकिन एक लाइन खींचनी होगी जहां देश का हित आपके फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से पहले आता है, खासकर जब वह एक विदेशी खिलाड़ी है और देश के खिलाफ खेलता है.”

उथप्पा ने आगे कहा, “मैं हैरान नहीं हूं सीएसके हमेशा अपने खिलाड़ियों के लिए आगे आती है, लेकिन कहीं ना कहीं उस दयालुता में, शायद मैं ठीक बात नहीं कह रहा, मैं जाहिर तौर पर CSK से प्यार करता हूं, लेकिन जब देश की बात आती है तो कहीं न कहीं एक लाइन होनी चाहिए जहां हम उस लाइन को पार मत करें.”

न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से टेस्ट में हराया

बता दें कि हाल में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया.  

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: इस खूंखार खिलाड़ी को रिलीज कर अब पछता रही है KKR, मेगा ऑक्शन से पहले जड़ दिया दोहरा शतक

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: धोनी के साथ फिर खेलता नजर आएगा भारतीय खूंखार गेंदबाज, मेगा ऑक्शन में CSK लगा सकती है बड़ा दांव



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/robin-uthappa-furious-on-csk-before-ipl-2025-due-to-new-zealand-batter-rachin-ravindra-7562059

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News