Sports – नहाते वक्त अचानक सरका डिंपल कपाड़िया का टाॅवेल! सबके सामने शर्म से पानी-पानी हुईं एक्ट्रेस, देखे वीडियो #INA
Dimple kapadia faces wardrobe malfunction: बाॅलीवुड एक्ट्रेसेज आए दिन वॉर्डरोब माल्फंक्शंस का शिकार होती रहती हैं. कभी किसी की ड्रेस खिसक जाती है. तो कभी किसी का निप स्लिप हो जाता है. मगर क्या आप जानते हैं गुजरे ज़माने की अभिनेत्री डिंपल कपाडिया भी एक खतरनाक वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. जी हां, बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ भी एक बार कुछ ऐसा ही हुआ, जिसकी वजह से उन्हें सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए आपको बताते हैं इस घटना के बारे में .
इस दौरान डिंपल के साथ हुआ हादसा
दरअसल, ये किस्सा फिल्म ‘सागर’ की शूटिंग के दौरान का है. इस फिल्म में डिंपल ने ऋषि कपूर के साथ काम किया था. फिल्म में डिंपल ने कई हॉट सीन दिए थे. वहीं इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान डिंपल वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी.
नहाते वक्त सरका टाॅवल
ये हादसा डिंपल के साथ तब हुआ था जब वो फिल्म में नहाने का सीन शूट कर रही थीं. ऐसे में नहाते हुए अचानक उनका टाॅवल सरक गया और वह टाॅपलेस हो गईं. इसे किसी सेलिब्रिटी के साथ हुए सबसे खतरनाक वार्डरोब मॉलफंक्शन में शुमार किया जाता है. इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था और हर तरफ डिंपल के इस मॉलफंक्शन की चर्चा होने लगी थी. बता दें कि डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने साल 1985 में फिल्म ‘सागर’ से कम बैक किया और कमबैक करते ही वो छा गईं.
ये भी पढे़ं- ‘करवा चौथ’ का किया अपमान, भारतीय संस्कृति पर इन एक्ट्रेसेज ने उछाला कीचड़
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/dimple-kapadia-faces-wardrobe-malfunction-actress-towel-suddenly-drooped-see-the-viral-video-7339172