Sports – नीरज चोपड़ा की बायोपिक के लिए कौन होगा परफेक्ट एक्टर? ओलंपियन ने खुद किया खुलासा #INA

Neeraj chopra choose this actor for biopic: बायोपिक फिल्मों का सिलसिला पिछले कुछ सालों में बढ़ गया है. चाहे राजनीति हो या कोई बड़ी घटना, लगभग हर जाॅनर पर बायोपिक फिल्में बनी हैं. वहीं  कई स्पोर्ट्स पर्सन पर भी फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें ‘पान सिंह तोमर’, ‘भाग मिल्खा भाग’, ‘एमएस धोनी’,  ‘चंदू चैंपियन’ और ‘मैरी कॉम’ का नाम शामिल है. इन फिल्मों ने ऑडियंस के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है. वहीं बाॅलीवुड की बायोपिक में अब एक और स्पोर्ट्स पर्सन के नाम की जुड़ने की चर्चा है. 

नीरज के बायोपिक में कौन होगा लीड किरदार?

लंबे समय से  जैवलिन थ्रो में दो बार पदक जीतने वाले ओलंपियन नीरज चोपड़ा की जीवन पर फिल्म बनने की चर्चा हो रही है. हालांकि अब तक इसपर कुछ आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया गया है. लेकिन हां फिल्म में नीरज का किरदार कौन सबसे बेहतर निभा सकता है, इसका खुलासा जरूर हो गया है. दरअसल, हाल ही में नीरज चोपड़ा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वो अपनी बायोपिक में किस हीरो को बतौर लीड देखना चाहते हैं. इसपर नीरज ने बताया कि उनके दिल-दिमाग में पहले से ही एक एक्टर का नाम है जिसे वो अपने किरदार के लिए परफेक्ट समझते हैं.  

नीरज इस एक्टर को करते हैं पसंद 

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए नीरज ने जिस एक्टर का नाम अपनी बायोपिक के लिए बताया वो हैरान कर देने वाला था. रणबीर कपूर,रणवीर सिंह या शाहिद नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में उनका किरदार रणदीप हुड्डा निभाए. नीरज ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि तब कौन इस भूमिका के लिए चुना जाएगा, लेकिन अभी के लिए मैं केवल रणदीप हुड्डा के बारे में सोच सकता हूं. वह एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह हरियाणा से हैं. जो भी रोल प्ले करेगा, वह वहां की भाषा ही बोलेगा, वह जरूरी है.’ 

रणदीप हुड्डा पहले भी दो बायोपिक में आ चुके हैं नजर

बता दें कि रणदीप हुड्डा पहले भी दो बायोपिक कर चुके हैं. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में देखा गया था. इससे पहले वह ‘सरबजीत’ में नजर आ चुके हैं. ऐसे में नीरज चोपड़ा का किरदार निभाने के रणदीप सही हो सकते हैं. खैर अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि आखिर कौन नीरज की बायोपिक में नजर आएगा. 

ये भी पढ़ें- Viral video: ‘लॉरेंस बिश्नोई से मिल रहीं धमकियों के बीच, सलमान खान ने बयां की सच्चाई, बोलें- ‘मैने काले हिरण…’



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/two-time-olympian-neeraj-chopra-says-he-would-love-randeep-hooda-to-play-him-on-screen-7344147

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News