Sports – पैगंबर पर यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी से गाजियाबाद में तनाव, धारा 163 लगाई #INA

गाजियाबाद में पैगंबर मोहम्मद पर डासना मंदिर के महंग यति नरसिंहानंद की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. मुस्लिम धर्मगुरु और कई मुस्लिम संगठन यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. आगरा में भी मुस्लिम संगठनों में मिलजुल कर जुलूस निकालकर आगरा कमिश्नर कार्यालय पहुंच उनसे मुलाकात की और पूरे मामले में यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुकदमा करने की बात कही. मुस्लिम धर्मगुरुओं आगरा कमिश्नर से मांग की ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जो माहौल खराब करना चाहते हैं. इसके साथ ही वह सरकार से भी यह उम्मीद रखते हैं कि किसी के धर्म पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ सरकार कठोर कदम उठाए. 

आपको बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान धर्म विशेष के खिलाफ विवादित  बयान दिया है. इसके कारण गाजियाबाद के सिहानीगेट थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ एक नई एफआईआर दर्ज की गई. शिकायत के तहत 29 सितंबर, 2024 को गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में एक सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महंत यति नरसिंहानंद मौजूद थे. इस कार्यक्रम में दिए गए उनके विवादास्पद बयान की वजह से धार्मिक विवाद खड़ा हो गया.  इस मामले में समाज के विभिन्न वर्गों में नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस ने इस पर जांच आरंभ कर दी है. 

महंत समर्थक ने चेताया 

वहीं दूसरी ओर महंत समर्थकों ने शुक्रवार को वीडियो प्रसारित किया. उन्होंने चेताया कि अगर शनिवार को कलेक्ट्रेट पर यति  नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन किया गया या उनका पुतला फूंका गया तो वह जवाब देंगे. यति समर्थक अनिल यादव के अनुसार, किसी भी हालत में उनके गुरू का पुतला नहीं फूंकने दिया जाएगा. 

शिकायत में कहा गया है कि इससे मुस्लिम समुदाय में भारी गुस्सा देखा गया है. शिकायत करने वालों में जमीयत के प्रतिनिधिमंडल में एडवोकेट आकिब बेग, मौलाना कासिम नूरी और असद मियां शामिल रहे. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/delhi-and-ncr/tension-in-ghaziabad-due-to-objectionable-remarks-of-yeti-narasimhanand-on-prophet-section-163-imposed-7284981

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science