Sports – प्रयागराज से महज एक घंटे में पहुंच जाएंगे मिर्जापुर, 5 एलिवेटेड फ्लाईओवर से घटेगी दूरी, PM मोदी रखेंग आधारशिला #INA

उत्तर प्रदेश में सड़क परिवहन की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बार प्रयागराज को बड़ी परियोजना मिलने जा रही है, जिसके लिए सरकार तैयारी में भी जुट गई है. प्रयागराज -मिर्जापुर हाईवे को लेकर एक नया प्रोजेक्ट लाया जा रहा है, जिसमें एलिवेटेड फ्लाईओवर की शुरुआत की जाएगी. इसके पूरा होने बाद दोनों के बीच की दूरी लगभग एक घंटे में पूरी हो जाएगी. हालांकि, इससे पहले प्रयागराज और वाराणसी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करते हुए एलिवेटेड फ्लाईओवरों का निर्माण कराया जा चुका है. यहां दोनों के बीच की दूरी लगभग डेढ़ घंटे में तय हो जा रही है. 

बता दें कि प्रयागराज से होकर जितने भी गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग हैं उनको चौड़ा तथा बड़ी बाजारों में फ्लाईओवर, रेलवे क्रासिंग पर आरओबी का निर्माण कार्य सरकार करवा रही है. वहीं दूसरी ओर महाकुंभ से पहले प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर रायबरेली तक राजमार्ग को चौड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसका कार्य भी तेजी से चल रहा है. 

इन जगहों पर तेजी से चल रहा है निर्माण

  • प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर प्रतापगढ़ बाईपास का निर्माण तेजी से हो रहा है. 
  • प्रयागराज-गोरखपुर हाईवे पर जौनपुर तक काम जारी है. 
  •  प्रयागराज से चित्रकूट और बांदा तक हाईवे को चौड़ाकर जसरा में बाईपास का निर्माण चल रहा है. 
  • प्रयागराज से सिंगरौली हाईवे का काम भी गति में है.

नैनी में एलिवेटेड फ्लाईओवर की बढ़ाई जाएगी लंबाई 

प्रदेश सरकार की इस नई परियोजना के तहत प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर पांच एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा. इसके लिए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने लोक निर्माण विभाग एनएच झ खंड के अधिशासी अभियंता रविंद्र पाल सिंह को डीपीआर तैयार कराने के लिए निर्देशित किया है. इसके अनुसार अब नैनी में प्रस्तावित एलिवेटेड फ्लाईओवर की लंबाई बढ़ाई जाएगी. 

क्या है खास

1600 करोड़ रुपये से ज्यादा किए जाएंगे इस परियोजना पर खर्च
04 लेन के होंगे सभी एलिवेटेड फ्लाईओवर, दो वर्ष में होंगे तैयार

पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में प्रयागराज आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वह महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ से संबंधित लगभग साढ़े हजार करोड़ रुपये की 430 परियोजनाओं तथा रेलवे, एयरपोर्ट, एनएचएआइ की साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये की दो दर्जन से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/delhi-and-ncr/prayagraj-mirzapur-five-elevated-flyovers-to-be-constructed-7352230

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News