Sports – बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने सऊदी अरब में जाकर कर लिया निकाह, घूंघट में फोटो वायरल #INA
Sana Sultan wedding: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में आपने सना सुल्तान को देखा होगा. उन्होंने नेजी के साथ अपनी बॉन्डिंग के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सना सुल्तान ने हाल में अचानक शादी करके सबको चौंका दिया है. साथ ही उन्होंने भारत छोड़कर सऊदी अरब में जाकर शादी की है. सोशल मीडिया पर सना के निकाह की तस्वीरें वायरल हैं. वह घूंघट में निकाह सेरेमनी में बैठी नजर आईं. फिर क्या फैंस ने सना को मुबारकबाद देकर उनका दिन बना दिया.
ये भी पढ़ें- 3 महीने तक मन्नत के बाहर खड़ा रहा फैन…अब आकर मिले शाहरुख खान, बदले में दिया ये तोहफा
बेस्ट फ्रेंड संग कर लिया निकाह
सना सुल्तान ने अपने निकाह समारोह की तस्वीरों शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. इसकी शुरुआत कहा, “अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह-मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है. सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे “विटामिन डब्ल्यू” के साथ. प्यारे दोस्तों से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफ़र प्यार, धैर्य और विश्वास का एक वसीयतनामा रहा है.”
सादगी वाली शादी चाहती थीं सना
सना ने आगे लिखा, “शुरू से ही, हमने हराम से दूर रहकर अपने नॉर्मल शादी का सपना देखा था. हमने अपने दिलों को विश्वास और धैर्य (सब्र) में बांधा, हमें मार्गदर्शन करने के लिए सर्वशक्तिमान पर भरोसा किया. हमारा सपना एक साधारण निकाह था, जो सांसारिक चमक-दमक की भव्यता से मुक्त हो. अपने प्रियजनों की मौजूदगी में, मदीना के शांत आसमान के नीचे, हमने साथ रहने की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की.”
ये भी पढ़ें- सौतेली बेटी के गंदे आरोपों के बाद Rupali Ganguly ने जोड़े हाथ, खुल गई तीसरी शादी की पोल
सना सुल्तान एक एक्टर और मॉडल होने के अलावा सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3 से घर-घर में पहचान पाई थी. इंस्टाग्राम पर सात मिलियन लोग उन्हें फॉलो करते हैं. सना को फैंस इस निकाह के लिए मुबारकबाद देकर सफल मैरिड लाइफ की दुआएं भेज रहे हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/bigg-boss-ott-3-sana-sultan-wedding-done-nikah-ceremony-with-mohammad-wazid-in-madinah-saudi-arabia-see-photos-7385547