Sports – बेंगलुरु में एक सर्विस अपार्टमेंट में 19 वर्ष की लड़की की हत्या, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार #INA

Table of Contents

आईटी सिटी बेंगलुरु में एक सर्विस अपार्टमेंट में 19 वर्ष की लड़की की हत्या के मामले में  पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। 26 नवंबर को एक सर्विस अपार्टमेंट से मिली थी लड़की की लाश. मृतक के बॉयफ्रेंड ने ही किया था कत्ल, बेंगलुरु से मध्य प्रदेश और वाराणसी तक गया था पुलिस से बचने के लिए।

19 साल की माया गोगोई, मूल रूप से असम की रहने वाली थी लेकिन कुछ समय पहले अपनी बहन के साथ बेंगलुरु रहने आई थी और फिर यही एक कंसल्टेंसी में बतौर स्टूडेंट काउंसलर काम कर रही थी. छह माह पहले बंबल पर उसकी मुलाकात 21 साल के  आरव से हुई. दोनो में दोस्ती हुई. आरव मूल रूल से केरल का रहने वाला था और    वो भी कुछ ही माह पहले बेंगलुरु आया था. 23 नवंबर की दोपहर को आरव और माया बेंगलुरु के इंदिरा नगर इलाके में स्थित एक सर्विस अपार्टमेंट में गए, इसी अपार्टमेंट में  26 नवंबर को जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो सर्विस अपार्टमेंट के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी. 

पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कमरे में माया की लाश पड़ी है. पुलिस ने जांच शुरू  की और पता चला कि वो आरव के साथ वहां आई थी और सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरव 26 नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वहां से चला गया है. पुलिस ने इलाके सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किया। इसके साथ ही मोबाइल को भी ट्रैक करना शुरू किया. आरव ने मौके से निकलने के बाद अपना फोन स्विच ऑफ किया था लेकिन सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि वो रायचूर गया और फिर वहां से मध्य प्रदेश और फिर वाराणसी और जैसे ही आरव आज वाराणसी से वापस बेंगलुरु पहुंचा तो पुलिस ने उसे देवन्नहल्ली के पास गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक 23 तारीख को आरव और माया अपनी मर्जी से ही इस सर्विस अपार्टमेंट में आए थे लेकिन 24 नवंबर को दोनों के बीच किसी निजी कारण को लेकर बहस शुरू हुई और हालात इतने बिगड़ गए कि आरव ने माया को पहले कमरे की दीवार से पटक दिया। फिर चाकू से उस पर कई बार वार किए. पुलिस के अनुसार, 24 तारीख को ही आरव ने ऑनलाइन चाकू और रस्सी मंगवाई थी. माया की हत्या करने के बाद आरव दो दिन तक उसी कमरे में रहा माया की लाश के साथ. 26 तारीख को आरव को जब लगा कि अब सब को मामले का पता चल जाएगा क्योंकि कमरे में दुर्गंध ज्यादा आने लगी थी  तो आरव ने भागने का प्लान किया.

पुलिस के मुताबिक ,आरव की निजी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए है जिस वजह से  वो मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं है ,उनके पिता ने उनकी मां को डाइवोर्स दिया था,बाद में उसकी मां ने दूसरी शादी कर लेकिन वहां उसका डाइवोर्स हुवा और फिर उसने तीसरी शादी की थे लिहाजा आरव को ग्रैंड पेरेंट्स ने ही पाल पोस्कर बड़ा किया था और वो उनके ही साथ रहता था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/crime/19-year-old-girl-murdered-in-a-service-apartment-in-bengaluru-police-arrested-the-youth-7659773

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News