Sports – भोपाल में इंजीनियर को 6 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट, सदमे में किया खुद को कमरे में बंद #INA

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हफ्ते के अंदर डिजिटल अरेस्ट का दूसरा केस सामने आया है. यहां एक इंजीनियर को इसबार शिकार बनाया गया. आरोप है कि उसे 6 घंटे तक उन्हें कैद रखा गया, जिसके चलते वह डर के मारे सदमे में आ गए. हालांकि बाद में इसकी सूचना क्राइम ब्रांच को दी गई, जिसके बाद सहमे हुए  पीड़ित इंजीनियर को ठगों के चंगुल से बचाया गया.   

वीडियो कॉल पर खुद को बताया पुलिस ऑफिसर

इसके बाद प्रमोद को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें  3 लोग पुलिस ऑफिसर की ड्रेस में दिखाई दिये. उन्होंने कहा कि आपके नंबर से फिरौती की मोटी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है. यह सुनते ही प्रमोद डर गया और उसने ऐसे किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन की जानकारी होने से मना कर दिया. बावजूद इसके पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल कर रहे लोग प्रमोद  पर दबाव बनाने लगे. इसके बाद उससे 3 लाख 50 हजार रुपये की डिमांड रख दी.  

घबराहट में कमरे में खुद को कर लिया कैद

डिजिटल अरेस्ट के दौरान प्रमोद इतना घबरा गया कि उसने खुद को बाकी परिवार से अलग कर लिया. परिजन हों या दोस्त उन्होंने सभी से बात करना बंद कर दिया था. जालसाजों ने प्रमोद को कहा था कि वो 24 घंटे तक एक कमरे में रहे और किसी को भी इसकी जानकारी न दें. हालांकि जब देर रात तक पति कमरे से बाहर नहीं निकले तो पत्नी ने इस हालत के  बारे में प्रमोद के दफ्तर के साथियों को सूचना पहुंचाई. सुबह सहकर्मी आए और उन्होंने पुलिस तक इसकी सूचना पहुंचाई.

इसके बाद मौके पर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे. उन्होंने बताया गया कि प्रमोद ना तो कमरे से बाहर आ रहा है और ना ही फोन उठा रहा है. इस पर क्राइम ब्रांच के अफसरों ने जब प्रमोद की काउंसलिंग की तो प्रमोद ने दरवाजा खोला और उसकी आपबीती पुलिस को बताई. प्रमोद ने बताया कि उन्होंने उसे 24 घंटे तक का समय दिया था और कहा था कि वो फिर कॉल करेंगे.  

काफी काउंसलिंग के बाद खोला दरवाजा

हालांकि उससे पहले पुलिस ने उसे समझाया कि यह एक फ्रॉड कॉल था जिसका उदेश्य उन्हें लूटना था. क्राइम ब्रांच के आश्वासन के बाद प्रमोद को राहत मिली और वो कमरे से बाहर आए. उन्होंने पुलिस को बताया कि वो खुद लोगों को इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचने की सलाह देते हैं लेकिन जिस तरह से जालसाजों के पास उनकी कई जानकरियां थी तो वो घबरा गए थे. बहरहाल एक हफ्ते में डिजिटल अरेस्ट के एक और मामले में शख्स ठगी से बच गया जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरी कर दी है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/madhya-pradesh/bhopal-engineer-digital-arrest-kept-captive-for-6-hours-locked-himself-in-room-in-shock-7580624

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News