Sports – मां ने निर्वस्त्र होकर अपनी बच्ची की दे दी बलि, फिर सीने से निकाल लिया दिल #INA

Jharkhand News: झारखंड के पलामू से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने निर्वस्त्र होकर अपनी ही बच्ची की बलि दे दी. इतना ही नहीं उसके बाद बच्ची का सीना चीरकर उसमें से दिल भी बाहर निकाल लिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के खिलाफ खुद उसकी सास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

मां ने अपनी ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान गीता देवी के रूप में हुई है. उसका ससुराल पलामू के हुसैनाबाद में है. वह अपने ससुरालवालों के साथ हुसैनाबाद में रहती थी. वहीं, पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. घर की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी.

पैसों के लिए बेटी की दी बलि

महिला इसे लेकर काफी तनाव में रहती थी. इस दौरान महिला की दोस्ती एक शख्स से हुई, जिसने उसे तंत्र-मंत्र की विद्या के बारे में बताया. उसने महिला को बताया कि वह इससे अपने घर की स्थिति सुधार सकती है. पैसों को लिए महिला ने पहले तो बिना कपड़ों के तंत्र-मंत्र किया और फिर अपनी डेढ़ साल की बच्ची की बलि दे दी. 

यह भी पढ़ें- बेटी को संभालकर क्यों नहीं रखते? 18 दिन के अंदर दोबारा नाबालिग के अपहरण पर बोली पुलिस

बिना कपड़ों के किया तंत्र-मंत्र

इतना ही नहीं बलि देने के बाद उसने बच्ची के सीने से दिल निकाल लिया और उसे वहीं दफना दिया. जब महिला बिना कपड़ों के घर पहुंची तो उसकी सास देखकर दंग रह गई. उसने महिला से बच्ची के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी स्पष्ट जवाब नहीं दिया. बाद में घरवालों को पता चला कि बच्ची की हत्या कर उसे दफना दिया गया है.

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. महिला के पति को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि महिला ने इस घटना को अकेले अंजाम दिया है कि उसके साथ इस तंत्र-मंत्र में अन्य लोग भी शामिल थे. घटना के बाद से गांव के लोग हैरान है कि कैसे कोई मां अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार सकती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/jharkhand/mother-killed-her-one-year-old-baby-and-then-took-her-heart-out-in-palamu-jharkhand-7582751

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News