Sports – 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर…' एआर रहमान के तलाक के बीच आया तीनों बच्चों का रिएक्शन #INA

बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल लेवल पर फेमस सिंगर ए.आर.रहमान अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है. सिंगर की अरेंज मैरिज हुई थी. वहीं अब वह 29 साल बाद तलाक लेने जा रहे है. जब से यह खबर इंटरनेट पर आई है. तब से इस खबर ने पूरे इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड है. किसी को भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, मंगलवार की रात को सायरा बानू की वकील ने बयान जारी करते हुए कहा- भावनात्मक तनाव के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है. इसी बीच सिंगर के बच्चों का रिएक्शन सामने आया है. 

क्या बोले बच्चें 

म्यूजिक डायरेक्टर के बेटे ए. आर. अमीन के बाद ए.आर. रहीमा और खतीजा के बयान सामने आए. रहीमा ने माता-पिता के तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे बहुत खुशी होगी अगर इस मामले को पूरी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी के साथ ट्रीट किया जाए. बात को समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.” खतीजा ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम आप सभी से विनती करते हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमारी निजता का सम्मान करें. हमें समझने के लिए आप सभी का शुक्रिया.” इससे पहले अमीन भी प्राइवेसी देने की बात कह चुके हैं.

ए.आर. रहमान ने दी प्रतिक्रिया

रहमान के तलाक की बात उनकी पत्नी सायरा की वकील वंदना की ओर से पब्लिक डोमेन में सामने आई है. सायरा ने अपनी क्लाइंट की ओर से बयान जारी करते हुए बताया, “कई सालों तक शादी के बंधन में रहने के बाद मिसेज सायरा ने अपने पति ए.आर. रहमान से अलग होने का यह मुश्किल फैसला लिया है. यह फैसला उनकी निजी जिंदगी में लगातार बने हुए तनाव के बाद लिया गया है.” रहमान ने खुद भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उन्होंने सोचा था कि वो जल्द ही 30 के पड़ाव पर पहुंचेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका. 

दरगाह पर मुलाकात हुई दोनों की 

सिंगर ने अपनी किताब ‘ए.आर. रहमानः द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक’ के लिए नसरीन मुन्नी कबीर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उनकी और सायरा की मुलाकात हुई थी. रहमान ने बताया कि साल 1994 में जब वह 27 साल के थे तब उन्होंने तय किया कि अब शादी कर लेनी चाहिए. स्टार म्यूजिशियन को कुछ कारणों से लगा कि अब उनकी उम्र हो रही है. रहमान की मां और बहन फातिमा पहली बार सायरा से सूफी संद मोती बाबा (चेन्नई) की दरगाह पर मिली थीं.

ये भी पढ़ें- बिना शादी के पिता बना ये एक्टर, एक्टिंग में फ्लॉप होकर भी करता हैं करोड़ों की कमाई, जानें इस एक्टर के बारे में


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/ar-rahman-divorce-children-reaction-on-their-divorce-son-says-i-would-be-very-happy-if-7593876

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science