Sports – मौत का तमाशा नहीं बनाना चाहते थे एक्टर, इसलिए चोरी-छुपे किया गया था अंतिम संस्कार #INA

आज राजकुमार भले ही हमारे बीच नहीं रहे हैं, लेकिन उन के दमदार डायलॉग और दमदार आवाज आज भी लोगों के कान में गूंजती हैं. आज यानी 8 अक्टूबर को राजकुमार की जन्मतिथि है. एक्टर ने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है. लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि एक्टर के अंतिम संस्कार की किसी को भी कानों कान भनक नहीं लगी थी. आइए आपको बताते है कि ऐसा क्यों हुआ था. 

निधन में कोई शामिल नहीं हुआ 

राजकुमार ने हिंदी सिनेमा की कई शानदार फिल्मों में काम किया है. लोग उनकी एक्टिंग के साथ अंदाज के भी फैंस थे. राजकुमार ने एक्टिंग के लिए पुलिस की नौकरी तक छोड़ दी थी और फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था. लेकिन बावजूद इसके जब एक्टर का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में एक एक्टर तक शामिल नहीं हुआ. राजकुमार की ये इच्छा था कि जब उनका निधन हो तो कोई भी तमशा या दिखावा न हो.

पूरी हुई ईच्छा 

राजकुमार ने अपनी मौत से काफी पहले ही कह दिया था कि उनकी अंतिम यात्रा में कोई भी शामिल नहीं होगा. ना ही मीडिया आएगी. एक्टर अपनी मौत के बाद किसी तरह का कोई तमाशा नहीं चाहते थे. इस बात का खुलासा एक्टर मेहुल कुमार ने किया था. मेहुल बताया था कि, ‘जब हम ‘मरते दम तक’ में उनकी मौत का एक सीन शूट करने जा रहे थे, तो उन्हें गाड़ी में लिटाया गया था.’

कोई तमाशा ना बनाए

मेहुल ने कहा था कि, ‘तभी मैंने एक फूल माला उन्हें अपने हाथों से पहनाई. तब उन्होंने मुझसे कहा कि जानी अभी पहना लो ये हार, जब जाएंगे तो आपको भनक तक नहीं लगेगी. बाद में मैंने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि- ‘हमारी अंतिम यात्रा को लोग तमाशा बना देते हैं. अच्छे अच्छे सफ़ेद कपड़े पहनकर आ जाते हैं, फिर मीडिया भी आती हैं. इसके बाद वो मरे हुए आदमी को सम्मान देने की जगह उसका तमाशा बनाते हैं. इसलिए मेरी अंतिम यात्रा में मेरे परिवार के अलावा कोई और शामिल नहीं होगा.’

ये भी पढ़ें – शादी के बाद ननद ने दी थी ऐश्वर्या राय को ये वॉर्निंग, कहा- अगर मिसबिहेव किया…


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/the-actor-did-not-want-to-make-the-drama-of-his-death-7290612

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News