Sports – लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों का सलमान खान पर पड़ा असर? जीजा की बर्थडे पार्टी से दिखे गायब #INA

Salman Khan Not attend Aayush Sharma Birthday:  एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या के बाद से एक्टर सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकी दी जा रही है. जिसके बाद एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उन्हें  Y+ सुरक्षा दी गई है. वहीं सलमान खान का परिवार भी इस स्थिति में  पब्लिक प्लेसेस पर जाने से बच रहा है. ऐसे में 26 अक्टूबर को भाईजान की बहन अर्पिता खान ने अपने पति  आयुष शर्मा के लिए एक इंटिमेट बर्थडे पार्टी रकी थी, जिसमें पूरी फैमिली और खास दोस्त नजर आए. लेकिन इस दौरान सलमान खान पार्टी में नजर नहीं आए. 

जीजा के बर्थडे में नहीं पहुंचे सलमान

आयुष शर्मा की बर्थडे पार्टी का एक वीडियो (Aayush Sharma Birthday) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आयुष अपनी बेटी आयत और बेटे आहिल के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं, उनके साथ अर्पिता भी खड़ी दिख रही हैं. वहीं,  अरबाज खान और सोहेल भी नजर आए साथ ही सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी दिखे, लेकिन सलमान खान इससे दूर रहे, वो नजर नहीं आए. ऐसे में कहा जा रहा है कि धमकियों के चलते शायद सलमान इससे दूर रहे होंगे. हालांकि  ऐसे नहीं है, सलमान (Salman Khan) इस समय बिग बॉस 18 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं, वहीं खबर ये  भी आई थी कि उन्होंने सिंघम 3 के लिए अपने कैमियों रोल की शूटिंग भी की है. 

दिसंबर में करेंगे दुबाई टूर

बता दें, भले ही सलमान को लगातार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों से धमकियां मिल रही  हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने काम से पीछे नहीं हटे हैं. वो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वो इंटरनेशनल शो ‘दबंग रीलोडेड’ के लिए दुबई जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जो 7 दिसंबर 2024 को होने जा रहा है. वहीं वो आयुष के बर्थडे पर ना जाने की वजह लॉरेंस बिश्नोई था या फिर सलमान के वर्क कमिटमेंट ये कहना फिलहाल मुश्किल होगा. 

ये भी पढ़ें- एक साथ नजर आए बाजीराव सिंघम और चुलबुल पांडे, रोहित शेट्टी ने बोला-एक्शन, देखें VIDEO



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/salman-khan-not-attend-sister-arpita-husband-aayush-birthday-party-amid-getting-threat-from-lawrence-bishnoi-7365089

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science