Sports – विंटर ऑफर! 47% तक धराशायी हुए Amazon Sale 2024 पर मिलने वाले Coffee Maker Machine के दाम, मिलेगा कैफे स्टाइल टेस्ट #INA

Amazon Sale 2024: सर्दी हो या गर्मी, कॉफी पीने का हर कोई शौकीन होता है और ठंड में तो हॉट हॉट कॉफी पीने का मजा ही काफी अलग-अलग है, ऐसे में ये कॉफी मेकर मशीन आपके काफी काम आने वाली हैं, जो कम टाइम में कैफे स्टाइल कॉफी को तैयार कर देती हैं और इनमें कॉफी बनाना काफी आसान होता है. इन मशीन में एक साथ कई कप कॉफी बनाई जा सकती है. इनमें कॉफी बनाने में ज्यादा झंझट भी नहीं करना पड़ता है. कॉफी मेकर मशीन लो बजट में आती हैं, जिससे काफी एफिशिएंट मानी जाती हैं. इनमें कॉफी, लाटे, कैपेचीनो और एस्प्रेसो बना सकते हैं. इन कॉफी मेकर मशीन को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है. 

इनमें बनी कॉफी का टेस्ट रेस्टोरेंट और कैफे में बनी कॉफी जैसा ही होता है. इनमें बड़ी और छोटी साइज वाली मशीन मिल रही है जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं. Amazon Sale Offers पर मिलने वाली ये सभी कॉफी मेकर मशीन कई सेटिंग्स और नई टेक्‍नोलॉजी से लैस हैं. इन्हें घर के अलावा ऑफिस और शॉप पर भी रखा जा सकता है. ये मशीन काफी शानदार झाग बनाती हैं. ये मशीन फिल्‍टर के साथ आ रही है और इनका स्टीमर नोजल दूध में भाप की हाई प्रेशर स्ट्रीम कर उसे बॉयल करता है. 

Bajaj Room Heater 2000 Watt Price: दुम दबाकर भागेगी ठंड जब सस्ते रूम हीटर आएंगे घर

Amazon Sale 2024 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट

Amazon Offers Today पर मिलने वाली ये कॉफी मेकर मशीन अच्छी वारंटी के साथ आती हैं और यूज़र्स ने भी इन्हें इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है, तो जल्दी से देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को और फायदा उठाएं अमेज़न सेल का. 

1. NESCAFE E Coffee Maker Machine 

कैफे स्टाइल कॉफी बनाने के लिए कॉफी मेकर एकदम बेस्ट है. इसमें कॉफी, आइस्ड कॉफी, एस्प्रेसो, लाटे, कैपेचीनो बनाई जा सकती है. मग का पोर्टेबल डिज़ाइन चलते-फिरते अपनी पसंदीदा कॉफी बनाने की सुविधा देता है. इसका 100% लीक और स्पिल-प्रूफ मग है. 

NESCAFE E Coffee Maker Machine

 

यहां देखें 

कॉफी मेकर में आप सिर्फ़ 60-90 सेकंड में कॉफ़ी के एक बेहतरीन कप को तैयार कर सकते हैं. इस पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी मिल रही है. इसकी बॉडी काफी ज्यादा मजबूत है साथ ही Amazon Sale 2024 से इसे 10% की छूट के साथ खरीद सकते हैं. NESCAFE Coffee Maker Price: Rs5,849

2. COSTAR Coffee Machine

यह 1450 वाट की पावर में आ रही मशीन में आपको स्टीम वांड भी मिलता है और इसे मोका और कैपेचीनो जैसी कॉफी बनाने के लिए यूज किया जा सकता है. यूजर फ्रेंडली डिजाइन वाली इस मशीन को इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है. इस पावरफुल कॉफी मेकर मशीन में आपको रिमूवेबल वॉटर टैंक भी मिलता है. 

COSTAR Coffee Machine

यहां देखें

Amazon Sale Offers पर मिलने वाली इस कॉफी मेकर मशीन से सिर्फ 25 सेकंड में कॉफी तैयार की जा सकती है. यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. 36% की छूट पर आप इसे आज ही घर ला सकते हैं. COSTAR Coffee Maker Price: Rs8,999

3. Morphy Richards Impresso Coffee Making Machine

20 बार तक प्रेशर और 1100 वाट के साथ आ रहा एस्प्रेसो कॉफी मेकर घर पर कॉफी बनाने के लिए एकदम परफेक्‍ट है. सिंगल या डबल शॉट के ऑप्शन के साथ वन-बटन कॉफी मशीन से अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है. यह मिल्क फ्रोथिंग नोजल और ड्रिप ट्रे के साथ आती है. 

Morphy Richards Impresso Coffee Making Machine

 

यहां देखें

यह मशीन घर और ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए सूटेबल है और इस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है. यूज़र्स के द्वारा भी मशीन को काफी पसंद किया गया है और Amazon Offers Today से इसे 47% तक खरीदा जा सकता है. Morphy Richards Coffee Maker Price: Rs9,800

खुशखबरी! जो कोई न कर पाया वो Amazon Sale Offers ने किया, Frost Free Refrigerator पर दिया कई हजारों रुपए का डिस्काउंट

4. DeLonghi Espresso Coffee Machine

इसकी 1350 वाट की मोटर झटपट कॉफी रेडी करती है. इस कॉफी मेकर मशीन से आपको गर्म पानी भी मिल जाता है. बिजली की खपत को बचाने के लिए ऑटोमैटिक स्टैंडबाय के साथ ऑन/ऑफ बटन, डीस्केलिंग अलार्म, हटाने योग्य ड्रिप ट्रे, कप वार्मर, की सुविधा इसमें दी गई है. 

DeLonghi Espresso Coffee Machine

यहां देखें

इस कॉफी मेकर मशीन का 15 बार प्रेशर भी काफी हाई है और इससे आप कॉफी के साथ ही साथ एस्प्रेसो, कैपेचीनो, लाटे बना सकते हैं. इसमें बेवरेजेज बनाने के कई ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Amazon Sale 2024 पर मशीन 40% की छूट पर उपलब्ध है. DeLonghi Coffee Maker Price: Rs17,900

5. AGARO Royal Coffee Maker

यह सिल्वर और ब्‍लैक कलर में आने वाली कॉफी मेकर मशीन में 600ml का ग्लास जार दिया है, जिसमें एक बार में चार बड़े कप कॉफी के बन जाते हैं. यह एंटी ड्रिप फंक्शन के साथ आती है और यह 40 मिनट में ऑटो पावर ऑफ हो जाती है. इस कॉफी मेकर में 750 वाट की मोटर लगी है, जिससे कम टाइम में कॉफी बन जाती है. 

AGARO Royal Coffee Maker

यहां देखें

पोर्टेबल साइज वाले इस कॉफी मेकर को इस्तेमाल करना आसान है. इसमें दी गई स्टेनलेस स्टील की बॉडी काफी ज्यादा मजबूत है साथ ही Amazon Sale 2024 से इसे 36% छूट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है. AGARO Coffee Maker Price: Rs1,599

Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/amazon-sale-2024-on-coffee-maker-machine-get-up-to-47-percent-discount-7602328

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News