Sports – शिमला मस्जिद मामले में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी, कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए #INA

हाल ही में शिमला संजौली मस्जिद मामले में कोर्ट ने 3 फ्लोर हटाने का आदेश दिया है. इस प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यहां पर मस्जिद के लोग भी कह रहे हैं कि जो अनधिकृत हैं, उसे गिराने की आवश्यकता है. इसे अगर नियमित किया जाए जाए तो ही बेहतर है. सभी को अदालत के निर्णय का सम्मान करना चाहिए. 

इज्जत पूरे देश को करनी चाहिए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने लोगों से अपील की कि कन्नड़ को अपनी कामकाज की भाषा बनाई जाए. इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि स्थानीय भाषाओं की इज्जत पूरे देश को करनी चाहिए. भारत एक बड़ा देश है. यहां पर अलग-अलग भाषाएं और धर्म हैं. हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि भारत को एक रखना है और सभी जुबानों की इज्जत करें. भाजपा का कल्चर है कि वह दूसरों के धर्मों की इज्जत नहीं करती है और न ही जुबानों की. 

अमेठी में तो घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा

पश्चिम बंगाल में चार साल की बच्ची के साथ रेप मामले को लेकर राशिद अल्वी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह निंदनीय है बंगाल में घटना हुई. ऐसी घटना होती है तो तकलीफ होती है. मगर यह सिर्फ बंगाल में ही नहीं हो  रहा है. अमेठी में तो घर में घुसकर लोगों को मारा जा रहा है. इस बारे में भाजपा को चर्चा करना चाहिए. भाजपा की जहां पर सरकार है, वहां पर कोई कानूनी व्यवस्था नहीं है. मगर बंगाल में अगर ऐसा होता है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

धर्म की राजनीति करने पर विश्वास रखते हैं

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से हिंदुओं पर दिए एक बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है ​कि एक तरफ तो वे कहते हैं कि देश में रहने वाले हिन्दू हैं. दूसरी  तरफ धर्म की बुनियाद पर कहते हैं कि सब एकत्र हो जाओ. आखिर उनकी विचारधारा है क्या. वह सिर्फ धर्म की राजनीति करने पर विश्वास रखते हैं. वह एक समुदाय को एकत्र करके भाजपा के हाथों में सत्ता देने चाहते हैं. यह संविधान के बिल्कुल खिलाफ है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/india/congress-leader-rashid-alvi-said-court-decision-in-shimla-masjid-case-should-be-respected-7287101

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News