Sports – सौतेली मां से मलाइका अरोड़ा के बेटे को मिली जन्मदिन की बधाई, कह दिया कुछ ऐसा कि सब शॉक्ड #INA

Arhaan khan stepmother: अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने हाल में अपना 22वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर उन्हें अपने परिवार से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिलीं. अरहान अब काफी बड़े हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से खूब सारा प्यार पाया. बर्थडे पर अरहान को सौतेली मां शूरा खान ने भी अपनी ओर से मुबारकबाद दी. शूरा ने एक पोस्ट शेयर कर अरहान के लिए छू लेने वाली बात कह दी. शूरा की पोस्ट देखकर हर कोई हैरान रह गया साथ ही अरबाज खान ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे के लिए एक पोस्ट साझा किया था. 

शूरा ने अरहान को बताया अपना दोस्त
शुरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अरहान खान का गिटार बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय फ्रेंड माय फैमिली @iamarhaankhan आप जैसे हैं उसके लिए शुक्रिया,” लाल दिल वाली इमोजी के साथ. शूरा ने जैसे ही अरहान को अपना दोस्त और फैमिली बताया लोग शॉक्ड हो गए कि वह कितनी शालीनता से एक अडल्ट 22 साल के लड़के के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही हैं. वह उसपर सौतेली मां होने का दवाब नहीं डाल रहीं. फैंस ने शूरा के एफर्ट्स की तारीफ की. 

arhaan

पापा अरबाज ने अरहान पर लुटाया प्यार
अरहान कूल डैडी अरबाज खान ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए एक खास तस्वीर शेयर की. उन्होंने खिड़की के पास बैठे अरहान की फोटो पोस्ट की. दूसरी स्लाइड में खान परिवार के साथ अरहान बर्थडे केक काट रहे थे. तस्वीर में अरबाज, सोहेल खान, सलीम खान, सलमा खान, हेलेन, अर्पिता खान शर्मा, निर्वाण खान और अन्य लोग शामिल थे. तीसरी स्लाइड में अरहान के केक को करीब से दिखाया गया। यह चॉकलेट फ्लेवर का था और इस पर नीले रंग की फ्रॉस्टिंग में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे, अरहान!” अरबाज ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे, मेरे अरहान. तुम मेरे लिए सबकुछ हो… मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.” 

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की बचपन की तस्वीरें
इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अरहान की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. पहली तस्वीर में, मलाइका को अरहान को गले लगाते हुए नजर आईं तब अरहान एक छोटा बच्चा था. उसके बचपन की कुछ और झलकियाँ थीं. कैप्शन में, मलाइका ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे बच्चे…मां तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती है. @iamarhaankhan।”



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/malaika-arora-son-arhaan-khan-get-birthday-wish-from-stepmother-sshura-khan-see-here-7568479

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News