Sports – स्कूल हॉस्टल के खाने में छिपकली मिलने से मची अफरातफरी, 70 बच्चे पड़ गए बीमार #INA

बिहार के अरवल जिले के कुर्था में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां आवासीय नेशनल पब्लिक विद्यालय में अचानक विषाक्त भोजन खाने से करीब 70 बच्चे बीमार हो गये. बताया जा रहा है ये हाल खाने में छिपकली मिलने से हुआ है. आनन फानन में बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया गया. घटना मंगलवार सुबह की बतायी जा रही है.

इधर, बीमार बच्चों का हाल जानने के लिए सूचना मिलने पर बच्चों के अभिभावक समेत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, जिला पार्षद महेश यादव, समाजसेवी आफताब आलम सहित कई लोग पहुंचे. चिकित्सक के अनुसार, फिलहाल सभी बच्चों की स्थित खतरे से बाहर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आवासीय विद्यालय में सुबह बच्चों को खाने के लिए चावल और सब्जी दी गयी थी. खाने के थोड़े ही देर बाद सभी के सिर व पेट में दर्द की शिकायत होने लगी और उसके साथ उल्टी शुरू हो गई. स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई कि इस बीच प्रबंधन के द्वारा बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में इलाज के लिए भेजा गया. 

इन छात्रों की हालत गंभीर

बता दें कि बीमार बच्चों में पोंदिल गांव के वर्ग चार के कर्ण कुमार, कुंडिला गांव के समीर कुमार व सिमुआरा गांव के एलकेजी के छात्र अमित कुमार की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. अन्य बीमार छात्रों में राम कुमार, रौशन कुमार, विशाल कुमार, चंदन कुमार, शाहिल कुमार, सुनील कुमार, अंकित कुमार, सुजीत कुमार, अनुराग कुमार सहित 70 बच्चे शामिल हैं.

सब्जी में पाई गई छिपकली

दरअसल, बच्चों ने बताया कि सब्जी में छिपकली गिर गई थी. यह जानकारी तब मिली जब एक बच्चे की थाली में सब्जी के साथ छिपकली मिली. तबतक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे. आवासीय निजी विद्यालय में 85 बच्चे रहते हैं.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग का मामला है. सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है. तीन बच्चों को ज्यादा दिक्कत थी, उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया. बाकी बच्चों को आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी जा रही है. 

फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं अस्पताल में बच्चों के अभिभावकों की भीड़ लगी थी, सभी अपने अपने बच्चों की सलामती के लिए मां दुर्गे की आराधना कर रहे थे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/states/bihar/jahanabad-arwal-school-70-students-consuming-toxic-food-fall-ill-after-residential-7292648

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News