Sports – हरियाणवी बोली में "विदेशी बहु" लगा रही कॉमेडी का तड़का #INA

STAGE OTT प्लेटफार्म ने अपने 5 साल सफलतापूर्वक पूरे करने के साथ-साथ नई फ़िल्म विदेशी बहु का खूबसूरत अंदाज में प्रीमियर सनसिटी थिएटर हिसार में आयोजित करवाया.परंपरागत हरियाणवी ढ़ोल के खुड़के के साथ विदेशी बहु की स्टार कास्ट और निर्माता एवं निदेशक मोहित भारती धूम धड़ाके के साथ प्रीमियम शो में पहुंचे और इस दौरान स्टार कास्ट पत्रकारों से भी रूबरू हुई.फ़िल्म लेखक कवि इंद्रजीत ने कमाल का लेखन किया है।हरियाणा में पहुंची विदेशी बहु हरियाणवी बोली में कॉमेडी का तड़का लगाती हुई नजर आएगी.स्टेज एप्प ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली विदेशी बहु में मुख्य किरदार नवीन नारू ने आजाद के रूप में निभाया है. वही मूल रूप से रशियन ईरीना विदेशी बहु का  किरदार निभाती हुई नजर आएंगी.हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे रही है और  फिल्म में इरीना ने हरियाणवी बोलने के लिए भी काफी मेहनत की है..

हरियाणवी में नोकझौंक

फिल्म विदेशी बहु में मुख्य किरदार निभाने वाले फ़िल्मी हीरो नवीन नारू (आजाद) के पिता शेर सिंह अंग्रेजों और अंग्रेजी चीज़ों के खिलाफ हैं. घर में किसी भी प्रकार का वेस्टर्न सामान अभी घरों में प्रयोग नहीं होने देते और जब मुख्य किरदार आजाद विदेशी बहु लेकर आता है तो घर में विदेशी बहु को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता.. इस प्रकार फिल्म लगातार आगे बढ़ती हुई नजर आती है. वहीं विदेशी बहु के हरियाणवी डायलॉग भी दर्शकों को मुरीद बना लेंगे.स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने बहुत सारी सुपरहिट और पारिवारिक फिल्में दी हैं.एक बार फिर दर्शकों के लिए एक बेहतरीन प्रयास के साथ नए कंटेंट में विदेशी बहु का हरियाणवी परिवार में गृह प्रवेश करवाया है.हरियाणवी और विदेशी बहु का तालमेल कैसे बनेगा?, 

पारिवारिक तड़का

घर में विदेशी बहु आने के बाद क्या कुछ हालात बदलते हैं? हर किसी एंगल से फिल्म में दर्शकों के लिए काफी कुछ पारिवारिक तड़का लगाया गया है.फ़िल्म में हरियाणवी संस्कृति की झलक और नोंकझोंक दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरने वाली है.लंबे समय से दर्शक भी इस फिल्म के लिए इंतजार कर रहे थे और इस इंतजार को खत्म करते हुए ऑरिजिनल सीरीज़ विदेशी बहु का भव्य प्रीमियर हिसार के सनसिटी थिएटर में किया गया. पूरी टीम ने बहुत ज्यादा मेहनत करते हुए एक बेहतरीन प्रोजेक्ट के साथ हरियाणा को नई सिनेमा को अद्भुत रूप में प्रस्तुत किया है.

पांच साल का सफर 

STAGE के लिए विदेशी बहु का यह इवेंट काफी यादगार बन गया है.क्योंकि इस इवेंट के साथ STAGE लगातार हरियाणा में 5 साल बेहतरीन और पारिवारिक कंटेंट के साथ सफलता के मुकाम पर पहुंची है.स्टेज की सफलता की सालगिरह  1 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी.पिछले पाँच वर्षों से, STAGE ने हरियाणवी बोली में बेहतरीन प्रीमियम कंटेंट का निर्माण करके हरियाणा की संस्कृति को वैश्विक मंच पर गर्व से प्रस्तुत किया है.अब तक 300+ घंटों से अधिक कंटेंट के साथ, STAGE क्षेत्रीय OTT क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुका है.स्टेज न केवल कलाकारों को मंच देता है बल्कि यहाँ मनोरंजन, संस्कृति और उत्सव का अनोखा मिलन होता है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/offbeat/videshi-bahu-is-adding-a-touch-of-comedy-to-haryanvi-dialect-7345503

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science