Sports – 17 घंटे तक टॉक्सिक सेट पर किया काम, परेशान एक्ट्रेस ने छोड़ी इंडस्ट्री, सुनाई आपबीती #INA

Kritika Kamra Birthday: कृतिका कामरा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं और अब वो  फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आती हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस को ग्यारह-ग्यारह वेब सीरीज में राघव जुयाल के साथ देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस ने क्यों टीवी में इतना नाम कमाने के बाद उससे दूरी बना ली. कृतिका ने साल 2017 में टीवी इंडस्ट्री छोड़ दी थी. जिसके पीछे की वजह जान हर कोई हैरान रह गया था. 25 अक्तूबर को एक्ट्रेस अपना 35वां जन्मदिन मान रही हैं. ऐसे में जानते हैं कि क्यों एक्ट्रेस ने टीवी छोड़ने का फैसला लिया था. 

टीवी पर काम करना कम्फर्टेबल नहीं- कृतिका

कृतिका कामरा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में खुलासा किया था कि टीवी पर काम करना कम्फर्टेबल नहीं है. कृतिका (Kritika Kamra Struggle) को लगने लगा था कि उनकी क्रिएटिविटी में रुकावट आ रही है. एक्ट्रेस ने कहा था- ‘सेट की लाइफ  ग्लैमरस नहीं है. आपके पास शूटिंग और वर्क के अलावा खुद की कोई लाइफ बचती ही नहीं हैं. ये कम्फर्टेबल नहीं है. एक समय के बाद ये बहुत थका देता था. 16-17 घंटे लगातार काम करना पड़ता था, इससे मेरे शरीर और मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ रहा था. लकिन मैं आगे बढ़ती रही, क्योंकि मैं एक्टिंग और शूट के लिए जुनूनी थी. लेकिन जब मेरे अंदर की क्रिएटिविटी मरने लगी तो मैंने सोचा बस ये और नहीं कर सकती.’

आसान नहीं रहीं फिल्मों की जर्नी

कृतिका कामरा ने टीवी तो छोड़ दी लेकिन फिल्मों में कदम रखना एक्ट्रेस के लिए काफी मुश्किलल भरा रहा. एक्ट्रेस ने बताया था कि टीवी से फिल्मों में स्विच तो कर लिया लेकिन बहुत समय लगा जब लोगों ने उनकी परफॉर्मेंस को नोटिस करना शुरू किया. बता दें, टीवी सीरियल के बाद  एक्ट्रेस को स्ट गर्लफ्रेंड, व्हाइट शर्ट, मित्रों और भीड़ जैसी फिल्मों में देखा गया है. इसके अलावा वो ओटीटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें फ्रेंड जोन, आई डोंट वॉट टीवी, तांडव, Hush Hush, बंबई मेरी जान शामिल है. हाल ही में एक्ट्रेस जी5 की वेब सीरीज  ग्यारह ग्यारह  में नजर आईं थी. वहीं अब कृ्तिका की अपकमिंग वेब सीरीज मटका किंग रिलीज होने वाली है. 

ये भी पढ़ें- अमिताभ-अभिषेक ने 1,2 नहीं बल्कि एक साथ खरीदे 10 फ्लैट , हर एक के लिए किए करोड़ों खर्च



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/kritika-kamra-birthday-actress-switch-from-tv-to-movies-and-ott-says-worked-17-hours-on-toxic-environment-not-felt-comfortable-7353331

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News