Sports – 45 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में लौट रहा ये दिग्गज, विपक्षी टीम में खौफ का माहौल #INA

Rashid Khan returning in test cricket: टी 20 के इस दौर में दुनियाभर के क्रिकेटर वनडे और टेस्ट क्रिकेट से मुंह मोड़ रहे हैं. कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश में क्रिकेटर टी 20 पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. लेकिन मौजूदा समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर और टी 20 में काफी व्यस्त रहने वाले राशिद खान टेस्ट क्रिकेटर में वापसी कर रहे हैं.

45 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी 

राशिद खान लगभग 45 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2021 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेला था. इतने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी भी जिंबाब्वे के खिलाफ ही हो रही है. अफगानिस्तान और जिंबाब्वे के खिलाफ दिसंबर 2024 मं बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाना है. इसी टेस्ट से राशिद खान वापसी कर रहे हैं. 

टेस्ट करियर पर नजर

राशिद खान ने 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. वे अबतक महज 5 टेस्ट खेल पाए हैं. 7 पारियों में 1 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 106 रन बनाए हैं. टॉप स्कोर 51 रहा है. वहीं 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 34 विकेट झटके हैं. एक मैच में 10 विकेट वे 2 बार और एक पारी में 5 विकेट वे 4 बार ले चुके हैं. 137 रन देकर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. 

टेस्ट यात्रा पर नजर

अफगानिस्तान टीम टी 20 और वनडे ज्यादा खेलती है. 2018 में अपना पहला टेस्ट खेलने वाली इस टीम ने अबतक कुल 8 टेस्ट खेले हैं. इसमें 2 टेस्ट में उसे जीत मिली है जबकि 5 में हार मिली है. एक मैच ड्रॉ रहा है. अफगानिस्तान ने अबतक भारत के खिलाफ 1, आयरलैंड के खिलाफ 2, बांग्लादेश के खिलाफ 2, वेस्टइंडीज के खिलाफ 1, जिंबाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ 1-1 टेस्ट खेला है. अफगान टीम को भारत और भारत, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ हार मिली है जबकि आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली है. जिंबाब्वे के खिलाफ खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB ने कर लिया तय, केएल राहुल नहीं, ये दिग्गज बनेगा टीम का अगला कप्तान !

ये भी पढे़ं-  IPL 2025: निकोलस पूरन को कप्तान नहीं बनाएगी LSG, कप्तानी की रेस में ये नाम सबसे आगे

ये भी पढ़ें-  Smriti Mandhana: महिला क्रिकेट की विराट कोहली बनी स्मृति मंधाना, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक किसी क्रिकेटर के पास नहीं


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/rashid-khan-returning-in-test-cricket-after-almost-45-months-for-afg-vs-zim-boxing-day-test-7373194

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science