Sports – 70 साल की रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती संग किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया मचा बवाल, देखें वीडियो #INA

Raj Kapoor 100th Birth Anniversary: आज 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा जगत के शोमैन यानी कि राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिसका जश्न 13 से 15 दिसंबर मनाया जाएगा. जहां राज कपूर की 10 सबसे यादगार फिल्में अलग-अलग शहरों में दिखाई जाएंगी. इस मौके पर शुक्रवार रात एक कार्यक्रम हुआ जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, करीना कपूर खान, रणधीर कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान सहित कई पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ.
ये सेलेब्स हुए शामिल
कपूर्स के अलावा इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियां भी पहुंचीं. जिसमें रेखा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, महेश भट्ट समेत कई स्टार्स नजर आए. इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इसी बीच रेखा का एक वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह बच्चन परिवार के एक सदस्य पर अपना प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
#Rekha shares a warm hug with #AmitabhBachchan ‘s grandson #AgastyaNanda at #RajKapoor100 event #viralvideo #GalattaIndia pic.twitter.com/UlWbSqKuHp
— Galatta India (@galattaindia) December 14, 2024
रेखा के इस वीडियो ने काटा गदर
रेखा बच्चन परिवार के जिस सदस्य पर प्यार लुटाती नजर आई हैं वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा अगस्त्य को देखते ही उसे गले लगा लेती हैं फिर उनके गाल को छूते हुए उन्हें दुलारती नजर आ रही हैं. इस दौरान अगस्त्य रेखा को नमस्ते करते भी दिखे. दोनों का ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. अमिताभ के नाती के लिए रेखा का ये प्यार देख लोग सोशल मीडिया पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं . एक यूजर ने लिखा, ‘अगस्त्य नंदा काफी संस्कारी लड़का है. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘घर जा जया नानी इंतजार कर रही होगी. अन्य ने लिखा, ‘ जया बच्चन को मिर्ची लग गई होगी.’
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने तंत्र-मंत्र और काले जादू से की प्यार को पाने की कोशिश, रिश्ता बचाने के लिए पार की सारी हदें
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/rekha-shower-her-love-on-amitabh-bachchan-grandson-agastya-nanda-in-raj-kapoor-100th-birth-anniversary-event-video-create-buzz-8440190