Sports – Ajinkya Rahane: 36 की उम्र में 26 वाला जोश, अजिंक्य रहाणे ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही, इतनी गेंदों में ठोके 95 रन #INA

Ajinkya Rahane Syed Mushtaq Ali Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को उनकी बेस प्राइस 1.5 करोड़ में खरीदा है. चर्चा है कि वे इस टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. जब से ये चर्चा चली रहाणे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गदर मचा दिया है. आंध्र प्रदेश के खिलाफ तूफानी पारी खेलते हुए उन्होंने टीम को एक बड़ी जीत दिलाई है.

रहाणे के तूफानी 95 रन

अजिंक्य रहाणे ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में 95 रन की विस्फोटक पारी खेली. वे बेशक शतक पूरा नहीं कर सके लेकिन उनकी इसी पारी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की. रहाणे ने महज 54 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 95 रन की पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 175 से उपर था. वे पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करने आए थे 

मुंबई ने हासिल किया बड़ा लक्ष्य

मुंबई ने रहाणे की 95 रन की विस्फोटक पारी के दम पर आंध्र प्रदेश द्वारा दिए 230 रन के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाकर हासिल कर लिया. मुंबई ने ये मैच 4 विकेट से जीता. पृथ्वी शॉ ने 15 गेंद पर 34, श्रेयस अय्यर ने 11 गेंद पर 25, शिवम दुबे ने 18 गेंद पर 34 और सूर्यांश शेड्गे ने मात्र 8 गेंदों पर 30 रन की नाबाद पारी खेली.

श्रीकर भरत ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे श्रीकर भरत ने आंध्र प्रदेश के लिए 53 गेंद पर 4 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 93 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा अश्विन हेबर ने 52 और रिकी भूई ने 31 गेंद में 68 रन बनाए. इन्हीं पारियों के दम पर आंध्रा  ने 4 विकेट पर 229 रन बनाए थे.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 10 लाख से 18 करोड़, IPL ने बदली इस खिलाड़ी की किस्मत, बना टीम का सबसे महंगा क्रिकेटर

ये भी पढ़ें-   IPl 2025: MS Dhoni और सीएसके को लगा बड़ा झटका, टीम के चैंपियन खिलाड़ी ने कहा अलविदा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मिचेल स्टार्क के अलावा DC के पास है एक और खूंखार तेज गेंदबाज, कीमत 10.75 करोड़, डेथ ओवर में बुमराह से भी खतरनाक

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/ajinkya-rahane-hits-95-run-on-54-balls-with-9-fours-and-4-sixes-in-syed-mushtaq-ali-trophy-7778879

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News