Sports – 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिर के सामने आएगी अक्षरा की सच्चाई, गृह प्रवेश में होगा हंगामा #INA
स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हर दिन के साथ काफी मजेदार होता जा रहा है. शो अपनी कहानी से टीआरपी चार्ट में एक बार फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. शो में रोजाना नए टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. फैंस को शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इन दिनों शो काफी ज्यादा मजेदार चल रहा है. अब तक आपने देखा कि अभिर अभिरा के घर में हंगामा कर देता है. जिसके बाद अभिर पुलिस स्टेशन में होता है.
अभिर की सच्चाई आएगी सामने
वहीं पौद्दार हाउस में भी सबको पता चल जाता है कि अभिर अभिरा और रूही का भाई है. जिसके बाद रूही काफी ज्यादा खुश हो जाती है और रोहित के साथ अभिर से मिलने के लिए जाती है, लेकिन बाद में रूही को पुरानी बातें याद आ जाती है और वो बोलती है कि मेरा कोई भाई नहीं है. मैं किसी अभिर को नहीं जानती हूं. फिर रोहित उसे बताता है, लेकिन रूही मना कर देती है.
अभिरा को पता चलेगा अभिमन्यू के बारे में
शो में अभिरा को अपनी मां की सारी सच्चाई पता चलती है कि अभिर अभिनव का नहीं अभिमन्यु का बेटा है. जिसके बाद अभिरा शॉक्ड हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ अभिर को पता चलेगा कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं है. जिसके बाद अभिर टूट जाएगा और अभिरा उसके पास जाएगी, लेकिन अभिर उससे दूर हो जाएगा और बोलेगा कि वो उसकी बहन नहीं है.
अभिरा का दिल होगा चकनाचूर
अभिर की ये बातें सुनने के बाद अभिरा पूरी तरह टूट जाती है और अभिर वहां से चला जाता है और बाकी सब भी बी-नानू के घर चले जाते है. वहीं स्वर्णा बोलती है कि अभिर कहां है. जिसके बाद सब लोग बोलते है कि अभिर उनके साथ नहीं आया है. लेकिन बाद में अभिर आ जाता है और बी-नानू उसकी आरती उतारते है . जिसके बाद अभिर आरती की थाली में पानी डालता है और अभशगुन हो जाता है. जिसके बाद अभिरा उसे समझाती है और वो समझ जाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/yeh-rishta-kya-kehlata-hai-twist-and-turn-akshara-death-truth-will-be-revealed-to-abhir-7757329