Sports – Alert: होटल बुक‍िंग करते समय रखें ये ध्‍यान, वरना आपका अकाउंट हो जाएगा खाली #INA

Hotel Booking Alert: टूर‍िस्‍ट यद‍ि बाहर कहीं घूमने जाते हैं तो उन्‍हें अक्‍सर होटल बुक करना होता है. सायबर क्राइम के बढ़ते दौर में यद‍ि आपने सावधानी नहीं रखी तो आप ठगी का श‍िकार हो सकते हैं. अब होटल बुक‍िंग के माध्‍यम से भी स्‍कैम हो रहे हैं. हम आपको बता रहे हैं, इस ठगी से आप कैसे बच सकते हैं. 

दरअसल, अंडमान के रहने वाले एक शख्‍स के साथ होटल बुक‍िंग के दौरान ही करीब 6 लाख रुपये का स्‍कैम हो गया. ठग इतने चालाक थे क‍ि छूट की स्‍कीम का सहारा लेकर कार्ड की ड‍िटेल्‍स चुरा ली. शख्‍स को लालच द‍िया गया थाक‍ि क्रेड‍िट कार्ड से बुक करने पर 10 फीसदी की छूट म‍िलेगी. शख्‍स ने जब क्रेड‍िट कार्ड की ड‍िटेल्‍स शेयर की तो उसके खाते से 6 लाख 10 हजार रुपये न‍िकल गए.  

ये भी पढ़ें: ऑटो रिक्शा वालों की हुई चांदी, 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए

होटल बुक करते समय रखें इन बातों का ध्‍यान 

ऐसे में सवाल उठ रहा है क‍ि आखिर होटल बुक करते समय क‍िन सावधान‍ियों को रखें क‍ि आपके साथ ठगी न हो. इस मामले में सबसे पहले तो आप वेर‍िफाइड पोर्टल्‍स से ही होटल बुक‍िंग की कोश‍िश करें. ऐसी साइट्स से बुक‍िंग करें  ज‍िनकी वेबसाइट में .com या .in और शुरू में https हो. इसके अलावा जब भी आप पोर्टल से पेमेंट करें तो वह ड‍िटेल्‍स भी सेव न करें. अक्‍सर हम बार-बार पेमेंट ड‍िटेल्‍स की आफत से बचने के ल‍िए ड‍िटेल्‍स सेव कर देते हैं जो आपके साथ ठगी का कारण बन सकती है. 

ये भी पढ़ें:गौतम अडानी के घर बजेगी शहनाई, बेटे की प्री वैडिंग फंक्शन के लिए सज गया उदयपुर

पब्‍ल‍िक वाई-फाई का यूज न करें

इसके अलावा होटल बुक‍िंग के ल‍िए कभी भी पब्‍ल‍िक वाई-फाई का यूज न करें. हमेशा प्राइवेट नेटवर्क का इस्‍तेमाल करने के बाद ही होटल का रूम बुक करना चाह‍िए. अक्‍सर ठगी करने वाले फर्जी ऑफर का लालच देकर आपको फंसाने की कोश‍िश करते हैं. जब आप उसमें इंटरेस्‍ट द‍िखाते हैं तो फ‍िर एक अनजान ईमेल से ऑफर ड‍िटेल्‍स आती है. जैसे ही आप उस ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करते हैं, आप ठगी का श‍िकार हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें:LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, एक झटके में मिलेंगे 40 हजार रुपए

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/alert-fraud-scammers-for-booking-hotel-8425517

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science