Sports – Amazon Great Indian Festival Sale 2024: सीधे आधे दाम में मिल रहा एप्पल और सैमसंग का टैबलेट, EMI पर भी कर सकते हैं ऑर्डर #INA

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: जब से टैबलेट मार्केट में आया है, तब से लोगों में लैपटॉप खरीदने का क्रेज कम हुआ है. क्योंकि ऑफिस के सारे काम टैबलेट से किए जा सकते हैं. ये हल्के वजन और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आते हैं और ये देखने में काफी स्टाइलिस लगते हैं. यहां दिए गए टैबलेट को आप कहीं भी आसानी ले ले जा सकते हैं. इसे आप चलते-फिरते भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल आने वाले टैबलेट में आपको बेहतरीन बैंटरी मिल जाती है, जो लंबे समय तक चलती है. इसे आप Amazon Top Deals से 50% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

यहां आपको कुछ बेहतरीन ब्रांड के टैबलेट और उसके साथ आने वाले एक्सेसरीज के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप Amazon Festival Sale 2024 से 50% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. सबसे बेहतरीन ब्रांड में Apple, Lenovo, Samsung, Xiaomi और OnePlus जैसे टैबलेट शामिल है. इन पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी मिल जाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि ये लंबी बैटरी लाइफ के आते हैं. इनका डिजाइन काफी स्लिम होता है.

Amazon Festival Sale 2024 : सिंगल डोर की जगह डबल डोर फ्रिज घर लाने का शानदार मौका, 33% छूट पर करें ऑर्डर

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: 50% डिस्काउंट के साथ मिल रहे टैबलेट और एक्सेसरीज

अगर आप भी अपने लिए एक टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कुछ प्रोडक्ट के बारे में बताया गया है. इन टैबलेट को बार-बार रिचार्ज किए बिना ज्यादा समय  तक यूज किया जा सकता है. वहीं एप्पल पेंसिल पर भी आपको 29% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Amazon Sale Offers से आप इन्हें कम कीमत, बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. तो सेल के खत्म होने से पहले ही आप अपने लिए एक बेहतरीन टैबलेट खरीद सकते हैं.

1 . Apple iPad (10th Generation)

एप्पल आईपैड 10th जनरेशन को आप सिल्वर कलर में खरीद सकते है. इसके साथ आपको एप्पल पेंसिल मिलता है, जो ड्राइंगिंग बनाने में मदद करता है. इस प्रोडक्ट को कैरि करना काफी आसान होता है. इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन बैटरी मिलती है, जो काम करने के दौरान ज्यादा समय तक चलती है. यह A14 बायोनिक चिप के साथ आता है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और मीडिया के लिए बेस्ट है. इसमें आपको 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6 सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको 10.9-इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिल जाता है. 

Apple iPad (10th Generation)

यहां देखें

इसे आप अमेजन सेल से 31% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. सेल डिस्काउंट के साथ आप इसे 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Amazon Festival Sale 2024 से पहले इस एप्पल आईपैड की कीमत 44,900 रुपये रखा गया था. Apple iPad (10th Generation) Price : Rs 30,999

2 . Apple Pencil (1st Generation)

एप्पल पेंसिल (1st Generation) को अलग-अलग यूज के लिए डिजाइन किया गया है.  इस एप्पल पेंसिल से आप iPads पर ड्राइंग, स्केचिंग, नोट-टेकिंग और बहुत कुछ के लिए एक बेहतरीन टूल बना सकते हैं. इसे आप एडाप्टर के USB-C केबल का यूज करके एप्पल पेंसिल को चार्ज कर सकते हैं. एप्पल पेंसिल एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक यूज किया जा सकता है. 

Apple Pencil (1st Generation)

यहां देखें

इसे आप Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से 16% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. सेल में आप इसे 7,998 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप इसे सेल में नहीं खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको 9,500 रुपये में मिल जाता है. Apple Pencil (1st Generation) Price : Rs 7,998

3 . Samsung Galaxy Tab S6 Lite 26.31 Cm (10.4 Inch)

सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट टैबलेट में कई तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो खासकर मनोरंजन और ऑफिस के लिए डिजाइन किया गया है. गैलेक्सी टैब एस6 लाइट में आपको 10.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, जो 2000 x 1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. इमर्सिव ऑडियो के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड है. इसमें आपको 7040mAh की बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक चलती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई सपोर्ट मिलता है. इसे स्टूडेंट और मनोरंजन करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है.

Samsung Galaxy Tab S6 Lite 26.31 Cm (10.4 Inch)

यहां देखें

अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन सैमसंग टैबलेट खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो Amazon Sale 2024 आपके लिए बेहतरीन मौका है. सैमसंग गैलेक्सी टैब एस6 लाइट टैबलेट पर आपको 35% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर और नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन पेश किए जा रहे हैं. Samsung Galaxy Tab S6 Lite 26.31 Cm (10.4 Inch) Price : Rs 19,999

4 . Apple Pencil (2nd Generation) ​​​​​​​

एप्पल पेंसिल (2nd Generation) ​​​​​​ को अलग-अलग यूज के लिए डिजाइन किया गया है.  इस एप्पल पेंसिल से आप iPads पर ड्राइंग, स्केचिंग, नोट-टेकिंग और बहुत कुछ के लिए एक बेहतरीन टूल बना सकते हैं. इसे आप एडाप्टर के USB-C केबल का यूज करके एप्पल पेंसिल को चार्ज कर सकते हैं. एप्पल पेंसिल एक बार फुल चार्ज होने पर 12 घंटे तक यूज किया जा सकता है. इसे आप अमेजन सेल से खरीद सकते हैं. 

 Apple Pencil (2nd Generation) ​​​​​​​

यहां देखें

Amazon Festival Sale 2024 से आप अपने लिए एप्पल पेंसिल (2nd Generation)  ​​​​​​​29% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन पेश किए जा रहे हैं. इसे आप सेल में  8,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple Pencil (2nd Generation) ​​​​​​​Price: Rs 8,499

5 . HONOR Pad X9 with Free Flip-Cover

ऑनर पैड X9 एक शानदार टैबलेट है. इसमें अलग-अलग फीचर दिए गए हैं. इस पैड में आपको 11.5-इंच का डिस्प्ले मिल जाता है ,जो  2K रिजॉल्यूशन पेश करता है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर पर बेस्ड है. इसमें आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल जात है, जो मल्टीपल स्पेस के साथ आता है. इसमें आपको 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, जो ज्यादा समय तक यूज किया जा सकता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi सपोर्ट दिया गया है. इसे आप इस सेल में सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं.

HONOR Pad X9 with Free Flip-Cover

यहां देखें

 Amazon Great Indian Festival Sale 2024 सेल से आप इसे  50% डिस्काउंट के साथ मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं, जो इस टैबलेट को और भी कम कीमत मेेें खरीने का मौका देते हैं. वैसे इस टैबलेट के साथ आपको इसका फ्लिप-कवर भी मिल जाता है, जो फ्री है. HONOR Pad X9 with Free Flip-Cover Price : Rs 12,999

इसे पढ़ें : Amazon Sale 2024 में डिस्काउंट देख टूट पड़े ग्राहक, 41% तक की छूट पर धड़ाधड़ ऑर्डर कर रहे Lenovo Gaming Laptops

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/amazon-great-indian-festival-sale-2024-get-up-to-50-percent-off-on-best-selling-tablets-accessories-7294835

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News