Sports – Amazon Sale 2024 : दर्जी को पैसे देने की जरूरत नहीं, 46% छूट के साथ घर लाएं सिलाई मशीन #INA

Amazon Sale 2024 : अगर आपको कपड़े सिलने का शौक है, और आप अपने लिए सिलाई मशीन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आप Amazon Top Deals से 46% डिस्काउंट के साथ इसे अपने लिए खरीद सकते हैं. हर किसी के घर में एक सिलाई मशीन होना चाहिए ताकि छोटे -मोटे सिलाई किए जा सकें. सिलाई मशीन से सिलाई करके आप अपने लिए अलग-अलग तरह के कपड़ें सील सकते हैं. सोफे के लिए बेहतरीन डिजाइन वाले कुशन कवर भी बना सकते हैं. पर्दे बनाने के साथ आप बेड के लिए चादर भी बना सकते हैं. सिलाई मशीन से आप वो सब कर सकते हैं, जो आपके घर को अलग लुक दे सकता है.

यहां दिए गए सिलाई मशीन में अलग-अलग तरह के टांके दिए गए हैं, जो बेहतरीन सिलाई करते हैं. इस मशीन में आपको ऑन और ऑफ बटन दिए गए हैं, जो सिलाई के दौरान कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इन मशीनों से आप कपड़ों पर अलग-अलग तरह के डिजाइन भी बना सकते हैं. इन्हें आप Amazon Sale 2024 से मात्र 1,549 रुपये में भी खरीद सकते हैं. 

Amazon Great Indian Festival Sale 2024: ₹15 हजार रुपये के अंदर मिल रहे हैं 40 Inch Smart TV, 56% डिस्काउंट पर करें ऑर्डर

Amazon Sale 2024 : 46% डिस्काउंट के साथ घर ले आएं सिलाई मशीन 

इन मशीन से आप आसानी से कपड़ो में बटन भी लगा सकते हैं. ये सभी मशीने फुल ऑटोमैटिक हैं, जिससे आप हर तरह के फैब्रिक से बने कपड़ों को सील कर सकते हैं. इस मशीनों को 5-स्टार रेटिंग मिले हुए हैं. इन्हें आप Amazon Sale Offers से मात्र 1,549 रुपये में भी खरीद सकते हैं. अगर आपको सिलाई नहीं आता है, तो भी आप इनसे आसानी से सिलाई कर सकते हैं.

1. Akiara – Makes life easy Mini Sewing Machine with Table Set

यह एक इलेक्ट्रिकल सिलाई मशीन है. इसमें आपको AC,DC पावर सप्लाई या बैटरी पावर सप्लाई का सपोर्ट मिल जाता है , जो वायरलेस है. इस मशीन में बटन या फुट पेडल दोनों आप्शन मिल जाते हैं, जिससे सिलाई का काम शुरू करना आसान हो जाता है. इस मशीन में आपको 1 x एक्सटेंशन टेबल, 4 x मेटल बॉबिन, 1 x फुट पेडल, 1 x सुई, 1 x सुई थ्रेडर जैसे प्रोडक्ट मिल जाते हैं.

Akiara - Makes life easy Mini Sewing Machine

यहां देखें

Amazon Sale 2024 से आप इसे 38% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,549 रुपये हो जाती है. वैसे अगर आप इसे सेल के बाद खरीदते हैं, तो यह आपको 2,499 रुपये या उससे ज्यादा में पड़ सकता है. यह मशीन सभी लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. वहीं इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. Akiara – Makes life easy Mini Sewing Machine with Table Set Price : Rs 1,549

2 . Singer Promise 1408 Zig-Zag Sewing Machine

सिंगर प्रॉमिस 1408 जिग-जैग सिलाई मशीन शुरुआती और शौकिया लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आपको 8 बिल्ट-इन स्टिच फीचर मिल जाता है, जो सिलाई करने के दोरान आपकी मदद करता है. यह मशीन अलग-अलग  सिलाई की जरूरतों को पूरा करती है. इसमें आपको पावरफुल 70W का मोटर मिल जाता है. 

Singer Promise 1408 Zig-Zag Sewing Machine

यहां देखें

इस सिलाई मशीन को आप Amazon Sale Offers से 38% डिस्काउंट के साथ मात्र 9,699 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं, जिससे इसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. अगर आप इसे सेल के बाद खरीदते हैं, तो यह आपको 15,700 रुपये में पड़ सकता है. तो अभी इस शानदार मौंको को हाथ से न जाने दें. Singer Promise 1408 Zig-Zag Sewing Machine  Price : Rs  9,699

3 . CHILLAXPLUS sewing machine with 12 Thread Kit for home tailoring

चिलैक्सप्लस मिनी सिलाई मशीन में आपको 12 थ्रेड किट मिल जाते हैं, जो इसे एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल सिलाई मशीन बनाते हैं. इस मशीन से घर या ट्रेलर जैसे काम के लिए डिजाइन किया गया है. इससे आप बेहतरीन सिलाई कर सकते हैं. इस आप दो कलर में खरीद सकते हैं, जिसमें सफेद और बैंगनी कलर शामिल हैं. हल्की होने के चलते आप इसे आसानी से इधर-उधर ले जा सकते हैं. इसमें आपको बिल्ट-इन स्टिच, थ्रेड किट, टेबल अटैचमेंट जैसे फीचर दिए गए है.

CHILLAXPLUS sewing machine with 12 Thread Kit for home tailoring

यहां देखें

यह सिलाई मशीन घरेलू सिलाई के कामों जैसे मरम्मत, सिलाई और कपड़ों में छोटे-मोटे बदलाव के लिए आता है. इसे आप Amazon Sale 2024 से 46% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. अमेजन सेल से आप इसे अभी 1,614 रुपये में खरीद सकते हैं.  वहीं सेल के बाद इसकी कीमत ज्यादा हो सकता है. CHILLAXPLUS sewing machine with 12 Thread Kit for home tailoring Price: Rs  1,614

4 . Singer Promise 1412 Zig-Zag Sewing Machine

सिंगर प्रॉमिस 1412 जिग-जैग सिलाई मशीन एक कॉम्पैक्ट सिलाई मशीन है जो शुरुआती लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसमें 12 बिल्ट-इन स्टिच ऑप्शन दिए गए हैं, जो सिलाई के दौरान सजावट करने में मदद करते हैं. इसमें आपको पावरफुल 70W का मोटर मिल जाता है, जो सिलाई के दौरान आपकी मदद करता है. यह बेहतर फैब्रिक कंट्रोल के साथ आता है, जिससे चिकनी सिलाई और लगातार फैब्रिक फीडिंग की जा सके. अगर आप इसे खरीदते हैं, तो आपको ऑनलाइन इंटरेक्टिव मास्टर क्लास करने को मिलता है, जिससे आप सिलाई करने के तरीकों को सीख सकते हैं.

Singer Promise 1412 Zig-Zag Sewing Machine

यहां देखें

इसे आप Amazon Sale Offers से 32% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत कम होकर 10,299 रुपये हो जाती है. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप इसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. वैसे अगर आप इसे सेल के बाद अगर खरीदते हैं, तो यह 15,200 रुपये में आपका हो सकता हैं. Singer Promise 1412 Zig-Zag Sewing Machine Price : Rs 10,299

5 . Brother JA20 Electric Sewing Machine (White)

Brother JA20 इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें आपको अलग-अलग फीचर मिल जाते हैं, जो इस नए लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. इसमें आपको 20 बिल्ट-इन स्टिच फंक्शन फीचर मिल जाता है, जो कई तरह की स्टिच को कर सकता है. इसमें दिए गए चार आसान  स्टेप्स से बटनहोल को बनाया जा सकता है. यह आपको स्लीव, कफ और पैंट जैसे कपड़ों पर आसानी से काम करने देता है. इसमे आपको एलईडी लाइट, एडजस्टेबल स्टिच लंबाई और चौड़ाई और टॉप-लोडिंग बॉबिन सिस्टम दिया गया है.

Brother JA20 Electric Sewing Machine (White)

यहां देखें

इस मशीन को आप Amazon Sale Offers से 22% डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस पर आपको बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI जैसे ऑप्शन दिए जा रहे हैं. इन सभी की मदद से आप इन्हें अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं. वैसे इसे इस सेल में 7,558 रुपये में खरीदा जा सकता है. Brother JA20 Electric Sewing Machine (White) Price : Rs 7,558

इसे पढ़ें : Great Indian Festival Sale 2024: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 50% छूट के साथ पाएं बेहतरीन टैबलेट

Amazon Great Indian Festival Sale में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें  

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/amazon-sale-2024-grab-amazing-discount-on-sewing-machine-and-enjoy-up-to-46-percent-off-7294036

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News