Sports – Amazon Sale 2024: 10-20 हजार नहीं, सीधे 60 हजार रुपये की छूट, Samsung QLED TV पर बंपर डिस्काउंट, मौका न जाने दें #INA
Amazon Sale 2024: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया की ओर से समय-समय पर कई बड़े डिस्काउंट डील ऑफर किए जाते हैं. इस सेल में आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और अलमारी जैसी चीजें सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आपको कोई भी हैवी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स किफायती कीमत में चाहिए, तो इस शॉपिंग वेबसाइट को एक्सप्लोर किया जा सकता है. यहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं और इनकी प्रोडक्ट वैल्यू पर आप भरोसा कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Amazon Top Deals में सैमसंग के QLED TV पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं. अगर आपको बड़े स्क्रीन साइज का टीवी लेना हो, तो कीमत और फीचर्स के आधार पर इनमें से कोई टीवी ऑर्डर कर सकते हैं.
सैमसंग के क्यूएलईडी टीवी की खासियत की बात करें, तो इनकी पिक्चर क्वालिटी सबसे ज्यादा अच्छी होती है. विजुअल्स आपको बिल्कुल क्रिस्ट्ल क्लीयर दिखाई पड़ेंगे. ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट का बैलेंस पर्याप्त मात्रा में होता है. लिविंग रूम जैसे बड़े स्पेस एरिया में लगाने के लिए ये टीवी सूटेबल हैं. अमेजन सेल में इन टीवी पर पूरे 49% तक का हैवी डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon Sale Today में अगर आप सैमसंग का 43 इंच स्क्रीन साइज का क्यूएलइडी टीवी लेते हैं, तो ये आपको मात्र 25,490 रुपये में मिल जाएगा. इसकी साउंड क्वालिटी 20 वॉट की है. सभी टीवी में डॉल्बी ऑडियो और विजन टेक्नोलॉजी है. वीडियो स्ट्रिमिंट के लिए ये टीवी सूटेबल हैं.
Best BenQ 27 inch monitor के पीछे दिवाने हुए लोग, आई केयर के लिए मिल रहा स्पेशल फीचर
Amazon Sale 2024: स्टॉक खत्म होने से पहले खरीद लें Samsung QLED TV
साल खत्म होने से ठीक पहले अमेजन की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान ने लोगों की बल्ले-बल्ले कर दी है. जी हां, टेलीविजन यूजर्स टीवी पर मिल रहे डिस्काउंट को देखकर खुश हो गए हैं. इस सेल में आप सैमसंग का स्मार्ट टीवी बहुत सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं. 43 इंच, 55 इंच का स्मार्ट टीवी सेल में 60 हजार रुपये तक की छूट में मिल रहा है. अगर कोई स्मार्ट टीवी आपके बजट से बाहर मालूम पड़ता है, तो आप उन्हें नो कोस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं.
1. Samsung 138 cm (55 inches) QLED Smart TV
यह सैमसंग का 55 इंच का क्यूएलईडी टीवी है, जो Amazon Sale Offers में 28% के धांसू डिस्काउंट में मिल रहा है. सेल में 89,990 रुपये के इस टीवी को आप मात्र 64,990 रुपये में अपना बना सकते हैं. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल की है. 50 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसपर लैग फ्री तरीके से फेवरेट मूवी और वेब सीरीज देखा जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल रहे हैं.
वाईफाई से इस स्मार्ट टीवी को आप चला सकते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी इस स्मार्ट टीवी में है. टीवी में आपको 20 वॉट का पावरफुल साउंड आउटपुट मिल रहा है. साउंडबार और टीवी स्पीकर दोनों से एकसाथ म्यूजिक प्ले कर सकें, इसके लिए इसमें क्यू सिम्फनी फंक्शन है. Samsung 138 cm (55 inches) QLED Smart TV Price: Rs 64,990
2. Samsung 139 cm (55 inches) QLED TV
मैट डिस्प्ले वाला टीवी चाहिए, जिसपर पिक्चर क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी मिले, तो सैमसंग के 55 इंच के इस टीवी को लीजिए. यह स्मार्ट टीवी Amazon Sale Today में 42% की छूट पर मिल रहा है. सेल में 1,44,900 रुपये के इस टीवी को आप 83,990 रुपये में अपना बना सकते हैं. ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल और सेट टॉप बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए इसमें 4 एचडीएमआई पोर्ट्स हैं. इस टीवी पर आपको ओरिजनल कलर इफेक्ट्स के साथ विजुअल्स दिखाई पड़ेंगे.
प्रोफेशनल गेमिंग के लिए भी यह टीवी बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको लो लेटेंसी मोड मिल रहा है, जिससे आप फास्ट मूविंग पिक्चर को स्लो मोशन में स्मूदली देख सकते हैं. इसका साउंड आउटपुट 40 वॉट का है. होम पार्टी के लिए यह बेहतरीन स्मार्ट टीवी ऑप्शन है. इस टीवी में आपको सराउंड साउंड इफेक्ट मिलेगा. Samsung 139 cm (55 inches) QLED TV Price: Rs 83,990
3. Samsung 108 cm (43 inches) Smart LED TV
यह इस लिस्ट का सबसे बेहतरीन टीवी है और इसे पिछले महीने 1 हजार से भी ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. अगर आप एवरेज स्क्रीन साइज में एक अच्छा स्मार्टी टीवी लेना चाहते हैं, तो इस 43 इंच स्क्रीन साइज के सैमसंग टीवी को ले सकते हैं. इसकी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी एलईडी है. यह टीवी फुलएचडी पिक्चर क्वालिटी ऑफर करता है. Amazon Sale Offers में 40,400 रुपये के इस टीवी को आप 37% की छूट पर अपना बना सकते हैं.
इसकी हाई रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज की है. टीवी में प्योर कलर, रिमोट फंक्शन, ओटीटी सपोर्ट ऐप्स जैसे स्पेशल फीचर्स मिलते हैं. स्लिम डिजाइन का यह स्मार्ट टीवी आपके लिविंग रूम को मॉडर्न लुक देता है. सेल में इस टीवी की खरीदारी करने से आपके 14,910 रुपये बचेंगे. Samsung 108 cm (43 inches) Smart LED TV Price: Rs 25,490
यह भी पढ़ें: Best Speaker Brands In India में मिलेगा दमदार साउंड और स्टाइलिश डिजाइन
4. Samsung 138 cm (55 inches) Neo QLED TV
एक ऐसा स्मार्ट टीवी चाहिए, जिसकी पिक्चर क्वालिटी और साउंड क्वालिटी दोनों दमदार हो, तो सैमसंग के इस 50 वॉट साउंड आउटपुट वाले 55 इंच क्यूएलईडी टीवी को ले सकते हैं. इस टीवी में 4.2 चैनल कॉन्फिगरेशन है. 3840 x 2160 पिक्सल की पिक्चर रिजॉल्यूशन से इस पर मूवी देखा जा सकता है. Amazon Sale 2024 में शानदार पिक्चर क्वालिटी और बिल्ड क्वालिटी वाले इस टीवी को आप 46% के धमाकेदार छूट पर ले सकते हैं.
सेल में इस टीवी का दाम 94,910 रुपये कम हो गया है. ऊपर से इसकी हाई रिफ्रेश रेट भी 120 हर्ट्ज की है. वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से इस टीवी को आप चला सकते हैं. एनहेंस्ड और क्रिस्टल क्लीयर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस टेक्नोलॉजी दी गई है. Samsung 138 cm (55 inches) Neo QLED TV Price: Rs 1,09,990
5. Samsung 189 cm (75 inches) QLED TV
75 इंच स्क्रीन साइज का टीवी. यानी कि अपने आप में पूरा सिनेमाहॉल. अगर आप घर को ही थिएटर बनाना चाहते हैं, तो बिग स्क्रीन साइज के इस टीवी को ले सकते हैं. Amazon Sale Today में 8,74,900 रुपये का यह टीवी मात्र 4,45,000 रुपये में मिल रहा है. सेल में इसपर पूरे 49% का डिस्काउंट है. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 7680 x 4320 पिक्सल की है. 100 हर्ट्ज की हाई रिफ्रेश रेट के साथ इसपर आप बिना किसी लैग और हैंग के फेवरेट मूवी देख सकते हैं.
इसका साउंड आउटपुट भी 70 वॉट का है. यानी कि इसके साथ आपको स्पीकर या होम थिएटर कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टीवी में पहले से ही पावरफुल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस इनबिल्ट है. वॉयस असिस्टेंट से इस स्मार्ट टीवी को आप कंट्रोल कर सकते हैं. Samsung 189 cm (75 inches) QLED TV Price: Rs 4,45,000
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/gadgets/amazon-sale-2024-huge-deal-on-samsung-qled-tv-at-up-to-49-percent-off-7588948