Sports – Amazon Sale 2024 में मची Christmas Tree Decoration Items की लूट, 91% तक ऑफ में सजाएं अपना क्रिसमस ट्री #INA

Amazon Sale 2024: दुनियाभर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है. हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है. खासकर बच्चों में इस त्योहार को लेकर काफी उत्साह रहता है. क्योंकि इस दिन बच्चे अपने घरों में क्रिसमस ट्री की डेकोरेशन करते है, और उनको सेंटा द्वारा कोई उपहार दिया जाता है. इसलिए इस दिन को लोग बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं. लोग क्रिसमस पार्टी के लिए दोस्त, रिश्तेदार वा एक दूसरे के घर जाते हैं. ऐसे में अगर आपको भी इस क्रिसमस यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाना है तो हम यहां आपके लिए Amazon Top Deals पर मिलने वाले कुछ खास क्रिसमस ट्री की सजावट वाले सामानों के बारे में बताने जा रहें है.
यहां हमने आपके लिए 5 ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताया है, जो आपके क्रिसमस ट्री की सजावट में काफी यूजफुल साबित हो सकते है. यहां लिस्ट किए गए Christmas Tree Decoration Items को आप अमेजन से कम कीमत में खरीद सकते है. अभी इन प्रोडक्ट पर अमेजन आपको हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इस बार अगर आप भी क्रिसमस के त्यौहार पर खूबसूरत तरह से घर पर क्रिसमस ट्री को डेकोरेट करना चाहते है तो आप यहां मिलने वाले इन प्रोडक्ट को अभी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है. यह डेकोरेशन आइडियाज आपके लिए बेस्ट होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Cheapest Mixer Grinder In India खड़े मसाले और कॉफी के बीज को मिनटों में बना देगा गर्दा, कीमत देख नहीं होगा यकीन
Amazon Sale 2024: क्रिसमस डे क्यों है खास?
दरअसल क्रिसमस डे को लेकर कई मान्यताएं हैं. उसमें एक है कि क्रिसमस के दिन यीशु का जन्म हुआ था. इसलिए ईसाई धर्म से जुड़े लोग इस दिन चर्च जाते हैं और अपने ईश्वर की प्रार्थना करते हैं. इसके साथ वो यीशु का जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए अपने घर पर जश्न करते हैं. इसके साथ वो अपने घरों पर दोस्त, रिश्तेदार को आमंत्रित करते है, और वहां पार्टी रखते है. ऐसे में वो घर की खास सजावट भी करते है. इस दिन क्रिसमस ट्री सजाने की भी मान्यता है. जिसको बाद क्रिसमस ट्री की खूबसूरत सजावट की जाती है. हम यहां आपको इसकी सजावट में यूज होने वाले यूजफुल आइटम के बारे में बता रहे है. जिसको आप यहां से ऑर्डर कर सकते है.
1. Wooden Christmas Decoration Wreath Banner Door Wall Hanging
क्रिसमस डे पर सजावट के लिए बना यह प्रोडक्ट काफी खास है. इसको आप आराम से क्रिसमस ट्री पर लगा सकते है. यह एक लकड़ी से बना बैनर है. इसको आप इसको आप Amazon Sale Today में 72% डिस्काउंट के बाद 198 रुपये कीमत में ऑर्डर कर सकते है. अपने दरवाजे, दीवार और क्रिसमस ट्री पर टांग सकते है.
इसको आप अपने घर, ऑफिस में सजावट के लिए उपयोग कर सकते है. लकड़ी से बने इस डेकोरेशन आइटम में ध्यान आकर्षित करने वाली कला में कुछ पेटिंग बनी है. इसकी चौड़ाई 8 इंच और ऊंचाई 15 इंच है. इसकी डिजाइन लंबे समय तक फीकी नहीं पड़ती है. इसको आप क्रिसमस के अवसर पर अपने प्रियजनों को उपहार स्वरूप दे सकते है. Wooden Christmas Decoration Wreath Banner Door Wall Hanging Price: 198 Rs
2. TIED RIBBONS Christmas Tree Topper Star Golden for Tree Decorations
क्रिसमस ट्री सजावट के लिए आने वाला यह आइटम गोल्डेन कलर में आ रहा है. यह एक 1 पीस गोल्डन स्टार है. इसको आप Amazon Sale Offers में 75% डिस्काउंट के बाद 199 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. अमेजन से पिछले महीने इसको 1K+ लोगों ने ख़रीदा है. यह 3.6 यूजर रेटिंग के साथ आ रहा है.
इस क्रिसमस सजावट आइटम का उपयोग आप घर पर क्रिसमस ट्री के लिए कर सकते है. गोल्डेन कलर के इस आइटम को एक स्टार के शेप में बनाया गया है. इसको आप क्रिसमस ट्री के उपर लगा सकते है. यह आपके क्रिसमस ट्री पर किसी फैंसी ज्वेलरी की तरह लगेगा. TIED RIBBONS Christmas Tree Topper Star Golden for Tree Decorations Price: 199 Rs
3. TIED RIBBONS Pack of 24 Christmas Tree Decoration Items
क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए लोग कई कलर की बॉल्स को यूज करते है. हम यहां आपको क्रिसमस ट्री सजावट आइटम बॉल्स की जानकारी दे रहा है. इस पूरे पैक को आप Amazon Sale Today में 80% डिस्काउंट के बाद 299 रुपये कीमत में अपना बना सकते है. इसके एक पैक में आपको 24 पीस हैंगिंग बॉल्स मिल जाती है. जिसमें प्लास्टिक से बनी फैंसी बॉल्स है.
इनको आप क्रिसमस ट्री पर ज्वेलरी की तरह लटका सकते है. यह प्रॉप्स क्रिसमस एक्सेसरीज का पूरा पैक है. इसको आप घर, ऑफिस और चर्च में क्रिसमस सजावट के लिए यूज कर सकते है. TIED RIBBONS Pack of 24 Christmas Tree Decoration Items Price: 299 Rs
यह भी पढ़ें: Top 9 KG Washing Machines In India से करें कपड़ों की बेहतर सफाई, 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ मिल रही फास्ट रोटेशनल स्पीड
4. The Purple Tree Christmas Reindeer LED Curtain Lights
पर्पल ट्री क्रिसमस रेनडियर एलईडी कर्टेन लाइट्स की मदद से आप अपने घर, ऑफिस और दुकान की शानदार सजावट कर सकते है. Amazon Sale 2024 में यह आपको 54% डिस्काउंट के बाद 598 रुपये कीमत में मिल रही है. पिछले महीने अमेजन से इसको 3K+ लोगों ने ख़रीदा है. यह 4.1 यूजर रेटिंग के साथ आ रहा है.
इसको आप ईएमआई ऑप्शन के साथ भी अपना बना सकते है. यह क्रिसमस रेनडियर एलईडी कर्टेन लाइट्स वार्म और व्हाइट कलर में आ रही है. इसको आप दिवाली सजावट की तरह घर पर यूज कर सकते है. यह इनडोर लाइट कॉर्डेड इलेक्ट्रिक के सपोर्ट से काम करती है. The Purple Tree Christmas Reindeer LED Curtain Lights Price: 598
5. DesiDiya® 35 Feet Long LED Power Pixel Serial String Light
इस कॉपर एलईडी पिक्सेल स्ट्रिंग लाइट से आप अपने घर, ऑफिस और दुकान को सजा सकते है. इसमें आपको वार्म व्हाइट कलर मिल रहा है. यह एक 10-मीटर लंबी एलईडी पावर पिक्सेल सीरियल स्ट्रिंग लाइट है. जिसको आप Amazon Sale Offers में 91% डिस्काउंट के बाद 89 रुपये कीमत में अपना बना सकते है.
इसका लाइट से आप दीवाली और क्रिसमस के त्योहार की सजावट कर सकते है. अमेजन से पिछले महीने इसको 3K+ लोगों ने ख़रीदा है. यह 3.9 यूजर रेटिंग के साथ आ रहा है. यह ऊर्जा-कुशल है और लंबे समय तक चलती है. इसका उपयोग आप इनडोर और आउटडोर दोनों जगह कर सकते है. DesiDiya® 35 Feet Long LED Power Pixel Serial String Light Price: 89 Rs
Amazon Sale 2024 में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/amazon-sale-2024-special-offers-on-christmas-tree-decoration-items-get-upto-91-percent-discount-7784448