Sports – Amazon Sale Today लाया गोल्डन चांस! ब्रांडेड Laptop Backpack पर 56% का डिस्काउंट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा बंपर ऑफर #INA

Amazon Sale Today: इस लेख में अमेज़न की ब्लैक फ्राइडे सेल में मिलने वाले लैपटॉप बैकपैक के बारे में बताया जा रहा है. इनमें भरपूर स्पेस मिलता है, जिससे आसानी से लैपटॉप को रखा जा सकता है साथ ही मल्टीपल पॉकेट्स भी इनमें दी गई हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सकता है. बैकपैक को काफी मजबूत क्वालिटी वाले मटेरियल से बनाया गया है, जिससे ये जल्दी खराब नहीं होंगे. ऑफिस के साथ ही कॉलेज या ट्रैवलिंग के समय भी इन्हें अपने साथ कैरी किया जा सकता है. इनमें बुक्स, पेन, बॉलेट और वॉटर बोतल जैसे सामान रखना आसान होता है. बैकपैक का वजन काफी हल्का है और शोल्डर स्ट्रैप काफी ज्यादा कंफर्टेबल हैं, जिससे कैरी करने में कोई परेशानी नहीं होती है.
एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले बैकपैक में अपने कपड़े भी रखे जा सकते हैं. ये बैग वाटरप्रूफ हैं, जिससे बारिश में भीगने के दौरान आपका सामान सेफ रहता है. इन बैगपैक पर काफी मजबूत सिलाई की गई है, जिससे ये आसानी से फटते नहीं हैं. बेहतर ड्यूरेबिलिटी और सुपीरियर कंफर्ट की वजह से यूज़र्स ने भी इन्हें काफी पसंद किया है और इन्हें महिला और पुरुष दोनों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये एंटीथेफ्ट बैकपैक हैं, जिनमें आपका सामान सेफ रहता है साथ ही ये एक्सेसरीज ऑर्गेनाइजर के साथ आते हैं. Amazon Sale Offers पर मिल रहे इन बैकपैक में अलग-अलग लीटर की कैपेसिटी मिल रही है, जिन्हें आप अपनी जरुरत के अनुसार खरीद सकते हैं.
Amazon Sale 2024: 2,965 रुपये तक सस्ता हुआ AC Blanket, 72% का मिल रहा डिस्काउंट, अभी उठाएं ऑफर का लाभ
Amazon Sale Today पर लिमिटेड टाइम के लिए है ऑफर
इनके साइड में बॉटल पॉकेट भी दी है साथ ही इनकी कीमत भी एकदम किफायती है. लॉन्ग लास्टिंग बैकपैक को गंदे होने पर हैंडवॉश भी किया जा सकता है, तो देखें Amazon Deals Offers और फायदा उठाएं जल्दी से.
1. MOKOBARA The Transit Backpack
आपके सभी टेक्निकल सामान रखने के लिए पॉकेट, लॉक स्ट्रैप के साथ पैडेड लैपटॉप कम्पार्टमेंट मिल रहा है. 30L के बैकपैक में 15.6 तक का लैपटॉप आसानी से फिट हो जाता है. इसके स्ट्रैप्स एडजस्टेबल हैं जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. बैकपैक में सिलिकॉन ग्रैब हैंडल लगे हैं.
इसमें 1 लीटर तक की पानी की बोतल आसानी से आ सकती है. पासपोर्ट, बोर्डिंग पास और सेलफोन के लिए बॉडी ब्लेंडेड मैग्नेटिक पॉकेट इसमें मिल रही है. Amazon Sale Today से इस बैकपैक को 55% ऑफ पर ख़रीदा जा सकता है. MOKOBARA Backpack Price: Rs4,499
2. Urban Jungle by Safari Laptop Backpack
प्रीमियम हाई-स्ट्रेंथ फ़ैब्रिक से बने इस बैग में 180 डिग्री फ्लैट-ओपन लैपटॉप और टैबलेट स्लीव दी गई है, जिसमें 16 इंच लैपटॉप तक फिट बैठता है, लैपटॉप और टैबलेट तक आसान पहुंच और मजबूत सेफ्टी देता है. बेहतरीन बैक और स्लीव पैडिंग के साथ लंबे समय तक इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है.
23 लीटर का बैकपैक वाटर रेसिस्टेंट है. कंपनी की तरफ से इस बैग पर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है. इस बैग को लेकर आप छोटी-मोटी आउटिंग भी कर सकते हैं साथ ही आपके सभी जरूरी सामान इसमें आसानी से एडजस्ट हो जाते हैं. 54% की छूट के साथ इसे Amazon Sale Offers से खरीदने का मौका है. Urban Jungle Backpack Price: Rs4,995.
3. Tommy Hilfiger Joshua Laptop Backpack
वाटर रेजिस्टैंट बैकपैक में 21 लीटर की कैपेसिटी दी गई है. कंपनी की तरफ से इस पर एक साल की वारंटी भी मिल रही है. बैकपैक में 3 पॉकेट्स दी गई हैं साथ ही इसमें लैपटॉप रखकर थोड़े दिनों का ट्रेवल भी किया जा सकता है. बैकपैक टिकाऊ पॉलिएस्टर मटेरियल से अच्छी तरह से बनाया गया है जो लंबे टाइम तक चलता है.
लैपटॉप बैकपैक मजबूत सिलाई वाला है और इनमें रखा सामान बारिश में जल्दी खराब भी नहीं होता है. यूज़र्स ने भी इसे इस्तेमाल करके टॉप रेटिंग्स दी है. Amazon Deals Offers से इसे 50% की छूट पर खरीदने का शानदार मौका है. Tommy Hilfiger Backpack Price: Rs1,599
Best Orient 25 Litre Geyser In India कड़कती ठंड में देगा गर्म पानी
4. Red Lemon Laptop Backpack
हाई रेटिंग्स वाले इस बैग में पानी की बोतल रखने की सुविधा है, जिससे आप ट्रैवलिंग के दौरान हाइड्रेटेड रह सकते हैं. 15.6-इंच लैपटॉप बैग बैकपैक पुरुषों और महिलाओं के लिए उपयुक्त है. आउटडोर और कैम्पिंग के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है.
इनमें अलग-अलग लीटर की कैपेसिटी मिल रही है साथ ही बैकपैक 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है. इसे Amazon Sale Today से 56% की छूट के साथ आप खरीद सकते हैं. Red Lemon Backpack Price: Rs3,949
5. FUR JADEN Pro Series Laptop Backpack
प्रीमियम, स्टाइलिश और फैशनेबल स्मार्ट एंटी-थेफ्ट टेक बैकपैक चार्ज करने के लिए इन-बिल्ट यूएसबी टाइप-ए और रिवर्सिबल चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी के साथ आता है. इसमें मल्टी यूटिलिटी कम्पार्टमेंट दिए गए हैं. इसका इस्तेमाल 500 मिलीलीटर पानी की बोतल रखने के लिए भी किया जा सकता है.
पीछे की तरफ 180 डिग्री खुलने वाला पैडेड कम्पार्टमेंट है, जिसमें 15.6 इंच तक के टैबलेट और किंडल डिवाइस और लैपटॉप रखे जा सकते हैं. बैग में पीछे की तरफ एंटी-थेफ्ट पॉकेट भी है, जिसमें छोटी कीमती चीजें रखी जा सकती हैं. 50% की छूट पर इसे ख़रीदा जा सकता है. FUR JADEN Backpack Price: Rs3,499
Amazon Sale Today में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/utilities/amazon-sale-today-avail-super-deals-on-best-laptop-backpacks-enjoy-up-to-56-percent-off-7662546