Sports – Anupamaa Spoiler: राही को होगा अपनी गलती का एहसास, अनुपमा को गले लगाकर मांगेगी माफी #INA
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि राही परेशान होती है और फिर प्रेम उसे एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाता है, ताकि उसे अच्छा महसूस हो सके. लेकिन अंधेरी रात में अचानक उनकी कार खराब हो जाएगी और प्रेम बोनट खोलकर ठीक करने की कोशिश करता है. वहीं अनुपमा भी घर वापस लौट गई है और उसे पता चलता है कि राही की वजह से किटन की एक वर्कर का पति कोमा में चला गया है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा राही के लिए जेल जाएगी.
आध्या और अनुपमा को मिलेगी बददुआ
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जब घर आती है तो सबसे बा के बारे में पूछती है. लेकिन इतने में ही घर में किचन की वर्कर जानकी बेन राही पर किचड उछालती हैं और अनु को बताती है कि उसकी बेटी से उसे छुट्टी नहीं दी, जिसीक वजह से उसका पति कोमा में चला गया. वो अनुपमा और राही को बददुआ देती साथ ही ये भी कहती है कि उसने राही को अनु की रसोई की जिम्मेदारी देकर बहुत ही ज्यादा गलत किया है, क्योंकि खाना खाते ही लोगों की तबीयत खराब हो रही है.
अनुपमा को गिरफ्तार करेगी पुलिस
इस बीच कृष्ण कुंज में पुलिस आ जाएगी और राही को खाने में हो रही गड़बड़ी के चलते उसे गिरफ्तार करने वाली होगी. लेकिन अनु ये सारा इल्जाम अपने सिर ले लेगी और फिर पुलिस अनुपामा को पकड़कर ले जाएगी. अनु के जाने के बाद राही खूब रोएगी. फिर जब अनु पुलिस स्टेशन से वापस लौटेगी तो राही को उसकी गलती का एहसास होगा और वो अनु को गले लगा लेगी. फिर वो अनु से माफी भी मागेगी. लेकिन क्या अनुपमा इस बार राही को माफ करेगी. ये तो आने वाले एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक, हाई-फाई एजुकेशन के बाद भी अनुपमा स्टार्स ने चुनी एक्टिंग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/tv-serial-anupamaa-spoiler-anu-will-go-jail-for-raahi-she-accept-her-mistakes-hug-her-mother-7777481