Sports – Anushka sen ने 22 साल की उम्र में खरीद लिया करोड़ों का आलीशान घर, ऐसे की गृहप्रवेश पूजा #INA

Table of Contents

Anushka sen Luxury House: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनुष्का सेन एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का ने अपने नये घर की तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का सेन ने मुंबई में एक लग्जरी मकान खरीदा है. आपको यकीन नहीं होगा लेकिन 22 साल की छोटी सी उम्र में अनुष्का सेन करोड़ों के घर की मालकिन बन गई हैं. उन्होंने गृहप्रवेश पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए ये गुड न्यूज दी है. अनुष्का सेन टीवी पर ‘यहां मैं घर घर खेली’ और ‘बालवीर’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra की अंग्रेज बेटी बोलने लगी हिंदी, VIDEO देख शॉक्ड रह गए सारे विदेशी

मुंबई जैसे महंगे शहर में खरीदा फ्लैट
अनुष्का सेन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नये घर की तस्वीरें शेयर की हैं. एक्ट्रेस का सपनों का आशियाना बेहद खूबसूरत है. इस आलीशान फ्लैट से पूरा मुंबई शहर नजर आता है. टीवी शोज से कोरिया तक पहचान वाली अनुष्का आज मुंबई जैसे महंगे शहर में एक शानदार अपार्टमेंट की मालकिन बनी हैं. उन्होंने अपने परिवार के साथ गृह प्रवेश पूजा की. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ” गृह प्रवेश, नई शुरुआत, नया घर..अपना आशीर्वाद दें. ॐ नमः शिवाय.”

अनुष्का सेन ने पूजा में ब्लू सलवार सूट पहना था. वह सिर पर पल्लू रखकर पूजा करती नजर आईं. एक्ट्रेस का ये फ्लैट अंदर से बहुत खूबसूरत दिखता है. इसकी कीमत बालकनी से लेकर हॉल भी चमचमा रहा है. अनुष्का का ये अपार्टमेंट टॉप फ्लोर पर है. इसकी कीमत करोडों में बताई जा रही है. 

अनुष्का सेन की फैमिली और करियर
अनुष्का रांची (झारखंड) की रहने वाली हैं. वह एक बंगाली परिवार से आती हैं. 2009 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अनुष्का ने एक्टिंग करियर शुरू किया था. वह ‘देवों के देव…महादेव’, ‘बालवीर’ और ‘इंटरनेट वाला लव’ जैसे हिट शोज दिए हैं. 2015 में अनुष्का की एक फिल्म आई थी ‘क्रेजी कुक्कड़ फैमिली’ जो खास नहीं चली, लेकिन साउथ कोरिया इंडस्ट्री में उन्हें काम मिला और छा गईं. वह कोरियन शोज और फिल्मों में काम कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन के उल्टे पैर देखकर डर गए कार्तिक, चीखकर बोले- ‘देखो ये चुड़ैल है’



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/anushka-sen-brought-crores-flat-at-age-of-22-did-grihpravesh-puja-with-parents-7370624

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News