Sports – Australia Playing-11: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में लौटा भारत का सबसे बड़ा दुश्मन, खुद कप्तान ने किया कंफर्म #INA
Australia Playing-11 For Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाने वाला है. इस मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है, जिससे ये पता चला है कि भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन की वापसी होने जा रही है, जो रोहित शर्मा की चिंता बढ़ाने वाली बात है.
तेज गेंदबाज की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी है कि ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले मैच में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी. बोलैंड की जगह हेजलवुड को शामिल किया जाना कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव है.
हेजलवुड ने इंजरी के चलते एडिलेड टेस्ट मैच मिस किया था, लेकिन तेज गेंदबाज बोलैंड ने अपनी गेंदबाजी का जादू चलाकर भारत को परेशान किया था. मगर, अब एक बार फिर हेजलवुड वापस आ रहे हैं, जो जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर है, मगर भारत के लिए ये चिंता की बात है.
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
गाबा में टीम इंडिया ने खेले हैं 6 टेस्ट
पिछले टेस्ट की सुनहरी यादें हर भारतीय फैन के दिल में बसी हुई हैं. जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में घुसकर गाबा में पटकनी दी थी. 31 साल बाद गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी. अगर भारत को सीरीज में वापसी करनी है, तो पिछली बार जैसा ही प्रदर्शन दोहराकर ऑस्ट्रेलिया को मात देनी होगी. रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत ने गाबा में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 हारे हैं. एक ड्रॉ हुआ है और एक मैच भारतीय टीम ने जीता है.
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा/रविचंद्रन अश्विन/वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: सुबह कितने बजे शुरू होगा गाबा टेस्ट मैच? जानें किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का है बुरा हाल, 5 शर्मनाक रिकॉर्ड हो चुके हैं दर्ज
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/australia-playing-11-for-gabba-test-match-josh-hazlewood-will-return-confirm-pat-cummins-8436547