Sports – 'बागी 4' का पोस्टर आया सामने, हाथ में लाश लेकर दिखें संजय दत्त, खूंखार लुक में नजर आए खलनायक #INA
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म का पहला पोस्टर मेकर्स ने 18 नवंबर को जारी कर दिया था. जिसमें टाइगर श्रॉफ का खूंखार रूप देखने को मिला था. वहीं अब दूसरे पोस्टर में खलनायक संजय दत्त भी काफी खूंखार रूप में नजर आ रहे है. फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. सिनेमा जगत के असली ‘खलनायक’ संजय दत्त, साजिद नाडियावाला की बागी 4 में खलनायक का रोल निभा रहे है.
पोस्ट किया पोस्टर
सोमवार को टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम पर बागी 4 के विलेन से पर्दा उठ गया है. संजय दत्त का काफी शानदार पोस्टर शेयर किया है. जिसमें एक्टर का लुक देखकर हर कोई दंग रह गया है. इस फोटो में एक्टर एक लड़की का शव लिए कुर्सी पर बैठकर खून से लथपथ संजय दत्त चीख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा- “हर आशिक खलनायक होता है.” इस पोस्टर और कैप्शन से लगता है कि एक्टर अपने प्यार को खोने के बाद खलनायक बन जाते हैं. संजय दत्त की फिल्म में एंट्री ने फैंस को काफी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है.
यूजर ने किए कमेंट
पोस्ट पर यूजर ने कमेंट किए, एक यूजर ने लिखा- “क्या होने वाला है. मेरा तो दिमाग ही हिल गया है इस बार.” एक और ने लिखा, “वाह, दमदार.” एक ने कहा, “हे भगवान. इस बार बड़ा धमाका होगा.” एक यूजर ने तो फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है. एक यूजर ने संजय दत्त को खलनायक की भूमिका में सॉलिड कैरेक्टर बताया है. बाकी यूजर्स भी फायर और हार्ट इमोजी के साथ बागी 4 के नए खलनायक को पसंद कर रहे हैं.
इस दिन होगी रिलीज
फिल्म के रिलीज होने की बात करें, तो फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं मूवी की शूटिंग शुरु हो चुकी है. बागी फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. इसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मेन रोल में थें. फिल्म ने 129 करोड़ कमाए. वहीं बागी 2 ने 259 करोड़ कमाए. फिर साल 2020 में बागी 3 रिलीज हुई.
ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 4: चौथे दिन ‘पुष्पा 2’ ने की 529 करोड़ की कमाई, एक दिन में किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
ये भी पढ़ें- चंकी पांडे ने अपनी ही बेटी के लिए कही ऐसी बात, बोले-विश्वास नहीं हो रहा
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/entertainment/baaghi-4-poster-is-out-sanjay-dutt-seen-in-a-villain-look-seen-with-a-dead-body-in-his-hand-8283505