Sports – Babar Azam: डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कही ऐसी बात जो पाकिस्तानियों को नहीं आएगी पसंद #INA

Babar Azam AUS vs PAK:  पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी 20 सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से आलोचना का सामना कर रहे हैं.

क्यों हो रही बाबर की आलोचना?

बाबर आजम की बल्लेबाजी शैली टी 20 के मुताबिक नहीं है. वे धीमा खेलते हैं. इसलिए पाकिस्तान के विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि वे टी 20 में ओपनिंग न करें लेकिन बाबर अपनी कप्तानी में भी रिजवान के साथ छोटे फॉर्मेट में ओपनिंग करते थे वहीं अब जब रिजवान कप्तान हैं तो भी यही दोनों ओपनिंग करने आ रहे हैं. दूसरे टी 20 में बाबर के पास ओपनिंग करते हुए बाबर के पास पाकिस्तान को मैच जितवाने का मौका था लेकिन बाबर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए और टीम पर दबाव बना गए. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. आलोचना करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर भी शामिल हैं. 

वॉर्नर और गिलक्रिस्ट ने उड़ाया मजाक

एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर टी 20 सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया. ऐसे में गिलक्रिस्ट ने डेविड वॉर्नर से पूछा कि, आपने पिछले 10 साल में बाबर के साथ काफी खेला है. क्या उन्होंने कभी पाकिस्तान को बिखरने से बचाया है, या कभी मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला है. इस पर वॉर्नर ने कहा कि नहीं बाबर खुद भी कोलैप्स का हिस्सा बन जाते हैं. इन दो पूर्व क्रिकेटर्स के बीच हुई ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और बाबर का मजाक बन रहा है.

मैच पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे. पाकिस्तान 19.4 ओवर में 134 पर सिमट गई और मैच 13 रन से हार गई. बाबर के 3 के अलावा रिजवान ने भी बेहद खराब बल्लेबाजी की और 26 गेंद में महज 16 रन बनाकर टीम पर दबाव बढ़ाया . उस्मान खान ने सर्वाधिक 52 और इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए लेकिन ये पाकिस्तान की जीत के लिए काफी नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पेंसर जॉनसन ने 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें-   IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका

 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/cricket2/david-warner-and-adam-gilchrist-made-fun-of-babar-azam-during-aus-vs-pak-2nd-t20-7586382

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News